झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में चलाया गया जन जागरूकता अभियान, महिला सुरक्षा पर हुई विशेष चर्चा

रांची में वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में महिला दुष्कर्म, बच्ची सुरक्षा और साइबर क्राइम पर विशेष चर्चा की गई और लोगों को जागरूक किया गया.

public awareness campaign launched in ranchi
जन जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 2, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 9:16 AM IST

रांची: जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पिठोरिया थाना प्रभारी विनय कुमार यादव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल को लेकर बैठक कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जन जागरूकता अभियान के बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य मोजिबुल अंसारी, मुखिया मुन्नी देवी, पंचायत समिति संध्या देवी समाजसेवी और ग्रामीण मौजूद रहे.

यह जन जागरूकता अभियान की बैठक पिठोरिया थाना क्षेत्र के किसान हाई स्कूल प्रांगण में की गई, जिसमें महिला दुष्कर्म, बच्ची सुरक्षा, साइबर क्राइम, नशा सेवन, रेश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, कम उम्र के बच्चों का वाहन चलने से संबंधित ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया. इसके साथ ही इन तमाम चीजों को लेकर कैसे बचा जा सके किस तरह से क्राइम कंट्रोल किया जा सके, इस पर विचार विमर्श किया गया.

ये भी पढ़े-मांडर विधायक ने दीपक प्रकाश पर बोला हमला, कहा-अपने गिरेबान में झांके सांसद

थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य से यह जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विशेषकर महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही विभाग ने जो नंबर जारी किया है उस पर लोगों को शिकायत करने का भी आग्रह किया है. यदि किसी भी प्रकार का कोई मुसीबत या फिर महिला सुरक्षा से जुड़ा हुआ कोई मामला आता है तो किसी भी नंबर पर भी फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Last Updated : Nov 2, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details