रांची: राजधानी में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जब एक घायल को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. हटिया रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का ट्रेन से पैर कट गया. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने घायल को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन रांची के मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद के पास सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों ने एंबुलेंस को रोक दिया, जिसकी वजह से घायल को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.
राजधानी रांची में बुधवार को पूरे दिन धरना-प्रदर्शन का दौर जारी रहा. इस दौरान रांची में आमजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसी दौरान हटिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक यात्री का पैर फिसलने से उसके दोनों पैर कट गए. आनन-फानन में आरपीएफ के जवानों ने घायल व्यक्ति को बाहर निकाला.