रांची: चुटिया थाना क्षेत्र में ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सालों से चल रहे शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं ने चुटिया नामकुम मुख्य मार्ग को घंटों जाम किया. महिलाओं ने सरकार से मांग की कि शराब दुकान को किसी भी हालत में बंद कराया जाए.
रांची: शराब दुकान बंद कराने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, चुटिया-नामकुम मुख्य मार्ग किया जाम - चुटिया थाना क्षेत्र में शराब दुकान
चुटिया थाना क्षेत्र में ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास सालों से चल रहे शराब की दुकान को बंद कराने को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों महिलाओं प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सरकार से मांग की कि शराब दुकान को जल्द बंद कराया जाए.
शराब दुकान बंद
मौके पर चुटिया पुलिस और पीसीआर पहुंचकर इन महिलाओं से बात की. महिलाओं ने कहा कि अंग्रेजी शराब की दुकान को किसी भी हाल में बंद कराया जाए तभी यह जाम खत्म होगा. यहां बराबर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और महिलाओं को आने जाने में काफी परेशानी होती है. महिलाओं के गुस्से को देखते हुए शराब दुकान को बंद कराया गया. वहीं, महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेजा गया.