झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

7वें वेतनमान की मांग को लेकर कर्मचारियों ने घेरा वीसी कार्यालय, कहा- विवि प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - रांची विश्वविद्यालय

सातवें वेतनमान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने वीसी रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा.

वीसी कार्यालय का घेराव

By

Published : Jul 1, 2019, 2:59 PM IST

रांची: एसीपी,एमसीपी और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने वीसी रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. इस दौरान वीसी से जल्द से जल्द सातवें वेतनमान लागू करने को लेकर राज्य सरकार से बात करने की मांग की गई. मौके पर वीसी ने कर्मचारियों को इस संबंध में आश्वासन दिया. तब जाकर कर्मचारी शांत हुए.

वीसी कार्यालय का घेराव

विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
एसीपी- एमएसीपी वेतन निर्धारण और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर रांची विश्वविद्यालय के तमाम कर्मचारी अरसे से आंदोलित हैं. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी कई बार कर्मचारियों द्वारा आरयू प्रशासन को सौंपा गया है. लेकिन अरसा बीत जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया.

वीसी रमेश कुमार पांडेय का घेराव
इसी से नाराज होकर आरयू के कर्मचारियों ने वीसी रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. साथ ही मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा. कर्मचारियों ने रमेश कुमार पांडेय से मांग की कि जल्द से जल्द इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन राज्य सरकार से बात करे, नहीं तो आंदोलन उग्र होगा.

ये भी पढ़ें-झुंड से भटके गजराज की मौत, हाईटेंशन तार की चपेट में आया

चार हजार कर्मी प्रभावित
बता दें कि इससे रांची विश्वविद्यालय के लगभग चार हजार कर्मी प्रभावित हैं. वीसी ने कहा कि कर्मचारियों की मांगें जायज हैं. इस संबंध में सरकार से बात की जाएगी. वहीं कर्मचारी संघ के महामंत्री अर्जुन राम ने कहा कि एक तरफ शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल रहा है. लेकिन कर्मचारियों को लगातार टाला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details