झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

6th JPSC का विरोध लगातार जारी, लॉकडाउन की वजह से दीया-मोमबत्ती जलाकर घर से आंदोलन - छठी जेपीएससी का घर से विरोध

झारखंड में छठी जेपीएससी को लेकर विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आंदोलरत अभ्यर्थियों ने इसमें कई त्रुटियां निकालकर सीएम हेमंत सोरेन को इससे अवगत कराया है. आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से लगातार पूरी तरह छठी जेपीएससी परीक्षा, परीक्षा का परिणाम और तमाम प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की जा रही है.

protest against sixth jpsc from home in ranchi
घर से विरोध करता आंदोलनकारी

By

Published : May 8, 2020, 10:25 PM IST

Updated : May 8, 2020, 10:58 PM IST

रांचीः छठी जेपीएससी को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. परीक्षा परिणाम आने के बाद से ही जेपीएससी के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने इसमें कई त्रुटियां निकालकर मुख्यमंत्री को इससे अवगत भी कराया है. गौरतलब है कि एक बार फिर अभ्यर्थियों ने लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने घरों से ही मशाल, मोमबत्ती, दीया जलाकर छठी जेपीएससी परीक्षा, परीक्षा का परिणाम और पूरी प्रक्रिया का विरोध किया है.

घर से विरोध करता आंदोलनकारी
राज्य के सबसे प्रभावी प्रतियोगिता परीक्षा की त्रुटियों में कई सवाल खड़े किए गए हैं. जेपीएससी सिक्स का रिजल्ट में जेपीएससी प्रबंधन की ओर से गलती सुधारते हुए एक संशोधन भी हो चुका है. अब जेपीएससी ने और दो संशोधन करने की तैयारी कर रखी है. लेकिन इससे इतर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों की ओर से लगातार पूरी तरह छठी जेपीएससी परीक्षा, परीक्षा का परिणाम और तमाम प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की जा रही है.
घर से विरोध करता आंदोलनकारी
अरसे से हो रही है इसके खिलाफ आंदोलन

अरसे से आंदोलित इन अभ्यर्थियों का बार-बार छठी जेपीएससी की ओर से की गई गलतियों की ओर उंगली उठाई जा रही है और जेपीएससी भूल सुधार में आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने कट ऑफ मार्क्स के अलावा अंग्रेजी, हिंदी पेपर के क्वालीफाइंग विषय को लेकर भी अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराया है. अभ्यर्थियों का सीधे तौर पर कहना है की मेरिट के लिए इन दोनों विषयों का अंक जोड़ा जाना सही नहीं है. आरक्षण कैटेगरी के सफल अभ्यर्थियों के सेवा वितरण में भी कई गड़बड़ियां है. छठी जेपीएससी में सिर्फ और सिर्फ त्रुटियां ही है.

घर से विरोध करता आंदोलनकारी
मोमबत्ती-दिए जलाकर अपने अपने घरों से किया विरोध

इसी के तहत एक बार फिर जेपीएससी के तमाम राज्य भर के आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने लॉकडाउन की वजह से अपने अपने घरों से ही मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए मसाल दिए और मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रकट किया है और जल्द से जल्द छठी जेपीएससी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई है.

इन मांगों को लेकर जेपीएससी आंदोलनकारी अभ्यर्थियों ने किया है विरोध.

1.छठी जेपीएससी रद्द करो.
2. छठी जेपीएससी का अधियाचना वापस लिया जाए.
3. जेपीएससी अध्यक्ष सुधीर त्रिपाठी इस्तीफा दों.
4.जेपीएससी सचिव को बर्खास्त करों.
5. छठी जेपीएससी को CBI से जांच करवाया जाए.
6. जेपीएससी अधिकारियों को जेल भेजो.

Last Updated : May 8, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details