रांची: झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी नामकुम में एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में झारखंड डिप्लोमा छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर गेट पर तालाबंदी की गई और धरना दिया गया. एनएसयूआई का कहना है कि झारखंड के छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा.
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता लगातार आंदोलित हैं. इस छात्र संगठन ने विवि से मांग की है कि 6th सेमेस्टर के सभी छात्रों को एग्जाम देने दिया जाए. होम सेंटर या नजदीकी सेंटर दिया जाए. जितने भी छात्रों का चालान काटा गया है और जिनको एग्जाम देने नहीं दिया जा रहा उन सबका पैसा वापस किया जाए. परीक्षा का रिजल्ट एक महीने में दिया जाए. 2014-20 के जो भी छात्र एक या 2 विषय के चलते परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं उन्हें या तो प्रमोट करें या जल्द एग्जाम लें.
NSUI ने की तालाबंदी, झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के खिलाफ जताया आक्रोश - Jharkhand Technical University in ranchi
झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी नामकुम में छात्रों ने एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों के विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना दिया. इस दौरान एनएसयूआई ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा.
ये भी पढ़े-अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार, 4 शातिर भी दबोचे गए
धरना प्रदर्शन के बीच कुलपति पहुंचे और छात्रों को अश्वासन भी दिया. सभी मांगों को जल्द पूरा करने के लिए बैठक रखने को कहा और छात्र हित में निर्णय लेने को कहा. कुलपति ने ये भी कहा कि अगर कोई भी छात्र किसी कारण से परीक्षा नहीं दे सकता तो उसकी विशेष परीक्षा करवाई जाएगी. प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने धरना समाप्त करते हुए कहा कि छात्रों के हित के लिए एनएसयूआई हमेसा लड़ाई लड़ता आया है और आगे भी लड़ता रहेगा.
इन छात्रों ने किया प्रदर्शन
मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, अंकित सिंह, आकाश रजवार, अब्दुल राबनवाज, आकाश बाबा, मोहमद आमिर, दिलनवाज, अमन यादव एवं सैकड़ों छात्र मौजूद थे.