रांचीः बुधवार को झारखंड विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पहले सदन के बाहर विपक्षी दल के विधायक ने सरकार को घेरने की तैयारी में दिखे. सदन के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने अपने हाथों में तख्ती लेकर सरकार की स्थानीय नीति और नियोजन नीति परिभाषित कर तृतीय और चतुर्थ वर्ग में स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग की.
ये भी पढ़ेंःBJP Meeting In Ranchi: रांची में दिलीप सैकिया के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक, बन रही भावी रणनीति
Jharkhand Assembly Budget Session: सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सरकार पर छलने का लगाया आरोप
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सत्र के 8वें दिन सदन के बाहर विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन किया. ये लोग सरकार पर युवाओं को छलने का आरोप लगा रहे थे.
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने सदन के बाहर प्रदर्शन करते हुए कहा कि झारखंड सरकार लगातार झारखंड की युवाओं को छलने का काम कर रही है. अभी विपक्ष में होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि सदन के बाहर और सदन के अंदर जनता और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर आवाज उठाते रहें. सरकार के बने 2 साल पूरे हो गए लेकिन अब तक ना स्थानीय और ना ही नियोजन नीति को सरकार परिभाषित कर पाई है. जिसके कारण स्थानीय लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया जा रहा है. झारखंड की बेरोजगार युवाओं को कम से कम तृतीय और चतुर्थ वर्ग में प्राथमिकता मिले इसकी मांग सदन से लेकर सड़क तक उठाते रहे हैं.
वहीं सदन के बाहर ढुल्लू महतो ने अपने क्षेत्र के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. उन्होंने कहा कि कतरास की जनता की मांग है कि पूर्व की भांति सभी 26 जोड़ी ट्रेनों का आवागमन एवं ठहराव कतरास स्टेशन पर पुनः शुरू किया जाए. क्योंकि कतरास स्टेशन लोगों का आवागमन का साधन है. वहां से कई लोग देश से लेकर प्रदेश तक अपनी जीविका उपार्जन के लिए जाते हैं. ऐसे में राज्य सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार से अनुमति लेकर कतरास स्टेशन पर 26 जोड़ी ट्रेन का आवागमन फिर से शुरू किया जाए.