रांचीःकिसान मोर्चा के देशव्यापी रेल रोको आवाहन के बाद पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की गई. इसको लेकर राजधानी के नामकुम स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में किसान नेताओ ने नए कृषि कानून का विरोध करते हुए ट्रेन परिचालन को बाधित किया. किसान नेता और वामदल के नेताओं ने ट्रैक पर उतरकर ट्रेन के परिचालन को बाधित कर दिया और मालगाड़ी को थोड़ी देर के लिए रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद
ट्रैक पर नेताओं के उतरने के बाद उन्हें ट्रैक पर से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के साथ साथ रेलवे पुलिस ने ट्रैक पर उतरे नेताओं को हटाया गया. नेताओं ने राजधानी एक्सप्रेस को भी रोकने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने सभी आंदोलनकारियों को प्लेटफार्म पर ही रोक दिया ताकि राजधानी के परिचालन का बाधित ना हो.
कई जिलों में प्रदरशन
किसान आंदोलन के समर्थन में कई संगठनों ने प्रदर्शन किया और कई जिलों में रेल परिचालन को भी बाधित किया. इसके तहत पलामू जिला के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम किया गया. जहां करीब 45 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जबलपुर से चलकर हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से चली. पूर्व घोषित आंदोलन के तहत सीपीआई, भाकपा माले समेत कई संगठन को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 1.05 बजे पहुंचे, उसके बाद उन्होंने ट्रैक जाम कर दिया.