झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

36 जातियों के नाम केंद्रीय OBC की सूची में शामिल करने के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव, सीएम ने दी स्वीकृति - केंद्रीय ओबीसी सूची की खबरें

बीसी-वन और बीसी-टू केटेगरी के अधिसूचित कुल 36 जातियों का नाम केंद्रीय ओबीसी की सूची में सम्मिलित करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अनुरोध करने के प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल नहीं होने की वजह से इन्हें केंद्र सरकार और केंद्रीय उपक्रमों की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Proposal sent for inclusion of names of jharkhand 36 castes in Central OBC list, news of cm hemant soren, news of Central OBC list, केंद्रीय ओबीसी सूची में 36 जातियों के नाम शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया, केंद्रीय ओबीसी सूची की खबरें, सीएम हेमंत सोरेन की खबरें
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Aug 22, 2020, 9:18 PM IST

रांची: झारखंड में बीसी-वन और बीसी-टू केटेगरी के अधिसूचित कुल 36 जातियों का नाम केंद्रीय ओबीसी की सूची में सम्मिलित करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अनुरोध करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. झारखंड में यह सभी जातियां बीसी-वन और बीसी-टू में शामिल हैं, लेकिन केंद्रीय ओबीसी की सूची में शामिल नहीं होने की वजह से इन्हें केंद्र सरकार और केंद्रीय उपक्रमों की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

इन जातियों को शामिल करने का भेजा जाएगा प्रस्ताव

1- कुड़मी

2-माहिस्य

3-मगदा -गौड़ महाकुड़ /गोप, ग्वाला

4-चंद्रवंशी/ रवानी

5-हजाम

6-बारी

7-बागची

8-राजभट (Muslim)

9-शाह, फ़क़ीर, मदार, देवान

10-शेख

11-कुम्हार/ कुंभकार

12-सोय

13-तिली /एकादश तिली /द्वादश टिली /एकादश तेली/ द्वादश तेली

14-वागाल/ खंडवाल खंडुवाल खंडाइत

15-खैरा

16-परघा/ परीधा/पैरधा / पलीआर/

17-मड़ैया

18-कुलु/गोराई

19-सुंडी/

20- वीयार

21-वेश बनिया एवं एकादश बनिया

22-ग्वाला {मुस्लिम }

23-जदुपतिया

24-गोसाई, गिरि सन्यासी ,अतित, अतिथ

25-परथा

26-बनिया { रॉकी एवं बियाहूत कलवार, जयसवाल, जैशवार, कमलापुरी, वैश्य, बनिया, माहुरी, बैस्य, बंगी वैश्य, वर्णवाल, गधबनिक/ गधबनिया /ओमर /उमर वैश्य /वर्णवाल/गंधबनिया / गंधबनिक/ ओमर/उमर वैश्य/ बनिया / बनवार}

27-घासी महाकुल /म्हकुल

28-सुवर्ण वणिक अष्टलोही कर्मकार, स्वर्णकार

29-सूत्रधार

30-जैसवार कुर्मी एवं चंदेल कुर्मी

31- राजभाट /ब्रह्मभाट

32-वैष्णव

33-पाइक

34-चासा

35- क्याली

36-मलिक (मुस्लिम)

ABOUT THE AUTHOR

...view details