रांची:आगामी 19 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस की ओर से केक काटने के बजाय गरीब और जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसका निर्देश सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे.
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा की जीत और राहुल गांधी का जन्मदिन दोनों एक साथ मनाया जाएगा. पहले की तरह पार्टी कार्यकर्ता केक काटने की बजाय गरीब जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का प्रचार कर मनाएंगे. साथ ही कोविड-19 के इस दौर में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित भी करने का काम किया जाएगा और कोविड-19 से बचाव से संबंधित सामग्री बांटी जाएगी.