झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन, झारखंड कांग्रेस गरीबों के बीच बांटेगी अनाज और जरुरी सामान - राहुल गांधी के जन्मदिन पर झारखंड कांग्रेस का कार्यक्रम

19 जून को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. इसे लेकर झारखंड कांग्रेस में तैयारी जोर पकड़ ली है. जहां हर साल राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर केक काटा जाता था, वहीं इस बार गरीब और जरुरतमंदों के बीच अनाज और अन्य सामग्री बांटने का कार्यक्रम चलाया जाएगा.

Rahul Gandhi birthday on 19 June in Ranchi
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता

By

Published : Jun 15, 2020, 6:14 PM IST

रांची:आगामी 19 जून को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन है. इस मौके पर झारखंड कांग्रेस की ओर से केक काटने के बजाय गरीब और जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण और कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसका निर्देश सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी मौजूद रहे.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा की जीत और राहुल गांधी का जन्मदिन दोनों एक साथ मनाया जाएगा. पहले की तरह पार्टी कार्यकर्ता केक काटने की बजाय गरीब जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का प्रचार कर मनाएंगे. साथ ही कोविड-19 के इस दौर में कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित भी करने का काम किया जाएगा और कोविड-19 से बचाव से संबंधित सामग्री बांटी जाएगी.

ये भी पढ़ें-सुशांत को अमिताभ ने दी श्रद्धांजलि, फेसबुक पोस्ट में बयां किया दुख

प्रधानमंत्री के साथ तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों की होने वाली बैठक को लेकर रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारा सुझाव होगा कि गरीब, जरूरतमंद, किसान और छोटे व्यापारियों को कर्ज देने की जगह उनके खाते में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करें, ताकि उनकी जीविका चल सके और अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके.

इस बैठक को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि आरपीएन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष से आगामी 19 जून को राहुल गांधी के जन्मदिन के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिया है. जिसके तहत जन्मदिन के मौके पर केक काटने की जगह सभी जरूरतमंदों और गरीबों के बीच कोविड-19 से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा. साथ ही जरूरतमंदों के बीच अनाज वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details