रांची: 28 जुलाई को पूरे विश्व में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है. इस दिन लोगों को इस खतरनाक बीमारी से सचेत करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है. ताकि लोग हेपेटाइटिस बी के कारण अपनी जान ना गवां सकें. इसी के मद्देनजर राजधानी के रिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की मौजूदगी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद एनएचएम के निदेशक भुवनेश्वर प्रसाद सहित जिले के कई वरिष्ठ स्वास्थ्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हेपेटाइटिस को बताया खतरनाक, कहा- सावधानी ही है बचाव - jharkhand news
पूरी दुनिया में 28 जुलाई को हेपेटाइटिस डे मनाया जा रहा है. राजधानी रांची में भी इससे संबंधित एक कार्यक्रम रिम्स अस्पताल में आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:World Hepatitis Day 2022 : क्यों जानलेवा है हेपेटाइटिस बी, जानिए लक्ष्ण और बचाव के उपाय
कार्यक्रम में वैसे बच्चों को सम्मानित किया गया जो हेपेटाइटिस बी से लगातार लड़ रहे हैं और इस बीमारी जीतने की कोशिश कर रहे हैं. हेपेटाइटिस बी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह बीमारी बहुत ही खतरनाक है, उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बीमारी पांच प्रकार की है जिसमें हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर कई सैंपल की जांच की गई है जिसमें कई सैंपल हेपेटाइटिस बी और सी के पॉजिटिव पाए गए हैं.