रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. अब तक सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही है. चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई है. वहीं आज सदन के पटल पर कई महत्वपूर्ण विधेयक रखे जाएंगे.
जातीय जनगणना के पक्ष में झारखंड
बिहार की तरह झारखंड की राजनीतिक पार्टियां भी जाति आधारित जनगणना के पक्ष में हैं. सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के हंगामे के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बहुत जल्द उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में कुल 9 सदस्य होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात के लिए तिथि और समय देने का अनुरोध किया है.
दरअसल, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस मामले को सदन में उठाया था. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के लिए झारखंड विधानसभा से भी एक प्रस्ताव पारित होना चाहिए. इसी प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द एक सर्वदलीय टीम बनाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी. इस पर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि उनकी पार्टी इस प्रस्ताव के पक्ष में है लेकिन सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि झारखंड में आदिवासियों की जनसंख्या क्यों कम हो रही है. आजसू विधायक सुदेश महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि ओबीसी के आरक्षण सीमा पर उनका क्या स्टैंड है. सुदेश महतो ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से जुड़ा मांग पत्र प्रधानमंत्री को सौंपने से पहले यहां एक बैठक होनी चाहिए.