रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में नेतृत्व को लेकर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है. जिसका साइड इफेक्ट झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां पार्टी के शीर्ष नेता और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा देशभर में सोनभद्र में आदिवासियों पर हुए कथित अत्याचार को लेकर आंदोलन कर रही हैं. वहीं उसी मुद्दे पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में एकजुटता नहीं दिख रही है.
दरअसल, सोनभद्र की घटना और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने सोमवार को राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. लेकिन यहां भी एकजुटता नजर नहीं आई. क्योंकि जिस तरह से पिछले दिनों जनमुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय के निर्देश पर जिन कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उतर कर आंदोलन किया. वो कांग्रेस नेता इस धरना में नहीं दिखे.