झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने किया सिटी एसपी को तलब, कैंप में निपटाए सैकड़ों मामले

गुरुवार को राष्ट्रीय राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियाम कानूनगो की अगुवाई में रांची में एक कैंप लगाकर बाल अधिकारों के संबंध में समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. इस दौरान रांची और खूंटी से सबसे ज्यादा मामले सामने आए.

रांची में बाल अधिकारों के संबंध में शिविर आयोजित

By

Published : Aug 29, 2019, 8:13 PM IST

रांची: दिल्ली से आई राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की टीम ने गुरुवार को रांची के टीआरआई भवन में एक कैंप लगाकर बाल अधिकारों के संबंध में समस्याओं का त्वरित समाधान किया. इस दौरान रांची और खूंटी जिले से बाल अधिकारों के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले सामने आए.

रांची में बाल अधिकारों के संबंध में लगाया गया कैंप

इससे राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियाम कानूनगो बेहद नाराज दिखे और उन्होंने रांची के सिटी एसपी को तलब भी किया. एसपी को अब दिल्ली में जबाव देना होगा.

ये भी पढ़ें - रांचीः राज्यपाल से मिली तीरंदाज कोमोलिका बारी, महामहिम ने दी शुभकामनाएं

इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में बाल अधिकारों का ज्यादा उल्लंघन हो रहा है. यहां के अधिकारी भी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. यह दुर्भाग्य की बात है. कई अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें इसका जवाब देना होगा.

इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किया गया था. जिसमें सैकड़ों मामलों को निपटाया गया. इस कैंप के दौरान दिव्यांगों से संबंधित परेशानियां भी सामने आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details