रांची: कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों से फीस नहीं लेने का मामला फिलहाल ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है. हालांकि, इसको लेकर बयानबाजी जमकर हुई, लेकिन अभी तक सरकार के स्तर से न कोई निर्देश आया और न कोई कदम उठाए गए हैं.
दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने लॉकडाउन के दौरान अप्रैल से लेकर जून 2020 तक की फीस नहीं लेने संबंधी निर्देश देने की घोषणा की थी. हालांकि, उनकी यह घोषणा अभी तक अमलीजामा नहीं पहन पाई है. एक तरफ मार्च के बाद अब स्कूलों में नए एकेडमिक सेशन की शुरुआत हो गई है. वहीं, दूसरी तरफ निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के ऊपर फी जमा करने का दबाव बढ़ गया है. हैरत की बात यह है कि निजी स्कूल अब बच्चों के ऊपर न केवल ही जमा करने का दबाव डाल रहे हैं बल्कि उनसे ट्रांसपोर्टेशन सी भी वसूली जा रही है. इतना ही नहीं शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में भी यही स्थिति है.
झारखंड सरकार का दावा
शिक्षा मंत्री की फीस माफी से जुड़ी घोषणा के बाद राज्य सरकार से इस मामले में एक कमिटी का गठन होना है. उस कमिटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव या अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी करेंगे. कमिटी में वित्त विभाग के अलावे आपदा विभाग के अधिकारी होंगे. आंकड़ों के अनुसार, राज्य में निजी स्कूलों की संख्या लगभग 18 हजार से अधिक है. वैसी हालत में उनमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 10 लाख से अधिक होगी. आधिकारिक सूत्रों का यकीन करें तो फीस माफी को लेकर बनाए जाने वाले कमेटी से जुड़ी फाइल फिलहाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दफ्तर में पड़ी है. हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री की सहमति मिलने के बाद ही इस बाबत आगे की कार्यवाही की जा सकेगी.