झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Prisoner Absconding from RIMS: रिम्स से कैदी फरार, हजारीबाग से इलाज के लिए लाया गया था रांची - हजारीबाग के पेलावल थाना

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स से एक इलाजरत कैजी फरार हो गया है. हजारीबाग पुलिस उसे इलाज के लिए रांची लेकर आई थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

prisoner undergoing treatment in rims absconded
prisoner undergoing treatment in rims absconded

By

Published : Apr 28, 2022, 12:19 PM IST

रांचीः रिम्स से एक कैदी फरार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार वसीर नाम के अपराधी को हजारीबाग के पेलावल थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था. पेट में दर्द की शिकायत के बाद वसीर को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज करवाने के लिए लाया गया था. उसी दौरान वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

क्या है पूरा मामलाःहजारीबाग के पेलावल थाने की टीम ने 307 के एक मामले में बड़ी मुश्किल से हजारीबाग के शातिर अपराधी वसीर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद वसीर ने पेट में तेज दर्द होने की शिकायत की थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया. बशीर को हजारीबाग से रांची लाने के लिए दो पुलिसकर्मियों को जिम्मेवारी दी गई थी. बुधवार को दोनों पुलिसकर्मी उसे लेकर रांची के रिम्स अस्पताल भी पहुंच गए. लेकिन अचानक वसीर दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. सबसे हैरानी की बात यह है कि जिन दो पुलिसकर्मियों ने वसीर को इलाज के लिए रांची लाया था उन्होंने बरियातू थाने को उसके फरार होने की सूचना बुधवार की देर रात दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम फरार वसीर की तलाश में जुटी हुई है.

रांची से लेकर हजारीबाग तक तलाशःवसीर के फरार होने के बाद रांची और हजारीबाग पुलिस दोनों ही उसे तलाश कर रही है. रिम्स में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है कि आखिर वसीर किस वक्त भागा और उसमें लापरवाही किसकी थी. वसीर की गिरफ्तारी के लिए हजारीबाग के पेलावल इलाके में भी कई जगह छापेमारी की गई है हालांकि वह वहां नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details