झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिजली चोरी रोकने के लिए झारखंड के कई जिलों में छापेमारी, 1 करोड़ 26 लाख का जुर्माना भी वसूल - prevent electricity theft

झारखंड में बिजली चोरी (Electricity theft in Jharkhand) को रोकने के लिए राज्य के 3156 स्थानों पर छापेमारी की गई है. विभाग की छापेमारी में पलामू में सबसे ज्यादा चोरी के मामले सामने आए. छापेमारी के दौरान एक करोड़ 26 लाख का जुर्माना भी वसूला गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2022, 10:02 AM IST

रांची: राज्य में बिजली चोरी की रोकथाम के लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम (Jharkhand Energy Development Corporation) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार (12 अगस्त 2022) को राज्य के 3156 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 690 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई. डालटनगंज में बिजली चोरी के सबसे ज्यादा मामले सामने आए.

ये भी पढ़ें:- झारखंड में बिजली संकट से लोग परेशान, मांग के अनुरूप नहीं की जा रही आपूर्ति

पलामू में सबसे ज्यादा बिजली चोरी:पलामू जिले में 116 स्थानों पर बिजली चोरी (Electricity Theft ) के मामले सामने आए तो वही जमशेदपुर में 69 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए. इसके अलावा रांची जिले में 31 जगहों पर, गुमला जिले में 12 जगहों पर,बोकारो में 53 जगहों पर, चाईबासा में 55 जगहों पर, धनबाद में 39 जगहों पर, दुमका में 42 जगहों पर देवघर में 45 स्थानों तो वही गिरिडीह जिले में 44 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले सामने आए.

एक करोड़ 26 लाख का जुर्माना वसूल:बिजली विभाग के द्वारा की गई छापेमारी में 3156 स्थानों से कुल एक करोड़ 26 लाख का जुर्माना लगाया गया. वहीं पकड़े गए लोगों पर बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा एफआईआर भी दर्ज की गई.

झारखंड में है बिजली संकट: ऐसे में जब आए दिन झारखंड में बिजली संकट (Electricity crisis in Jharkhand) की बात सामने आती रहती है. वैसे में बिजली चोरी की घटना पर अंकुश लगाना विभाग के लिए महत्वपूर्ण हो गया है. यही वजह है कि झारखंड के अधिकांश जिलों में झारखंड ऊर्जा विकास निगम द्वारा ये कार्रवाई की गई. छापेमारी के इस अभियान से बिजली चोरी पर रोकथाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details