झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

27 दिसंबर को होगी पटना में जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने दी जानकारी

जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने 27 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक की जानकारी दी. आगामी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में झारखंड से जुड़े 10 मुद्दों को आधार बनाकर रखा जाएगा.

Press conference organized in JDU state office ranchi
जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता

By

Published : Dec 18, 2020, 6:54 PM IST

रांची: डिबडीह स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस संबोधन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बताया कि आगामी 27 दिसंबर को पटना में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. इसी संदर्भ में यह बैठक की गई.

देखें पूरी खबर

आगामी राष्ट्रीय परिषद की बैठक में झारखंड से जुड़े 10 मुद्दों को आधार बनाकर रखा जाएगा. साथ ही सबकी सहमति और सहयोग से झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-विधानसभा अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी को दोबारा दिया नोटिस, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया

दस मुद्दों में प्रमुख रूप से झारखंड में झारखंडी स्थानीयता, भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाने, जिसमें हिंदी के साथ-साथ संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा मिले, सरना धर्म कोड को समर्थन देने, न्यायपूर्ण आरक्षण मिलने आदि जैसे तमाम मुद्दों को आधार बनाकर राष्ट्रीय परिषद के बैठक में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details