झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने जनता का किया शुक्रिया, कहा- किसानों के लिए सरकार करेगी काम - jharkhand election 2019 news

झारखंड विधानसभा चुनावों में अब तक मिले परिणामों के बाद राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. वहीं करारी हार के बाद रघुवर दास ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया. इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने राज्य के जनता को शुक्रिया अदा किया है.

press conference of congress
आरपीएन सिंह, झारखंड प्रभारी, कांग्रेस

By

Published : Dec 23, 2019, 10:19 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने महागठबंधन को माइंडेड देने को लेकर राज्य की जनता को शुक्रिया किया, साथ ही महागठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों और कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद दिया.

आरपीएन सिंह, झारखंड प्रभारी, कांग्रेस

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने इस बार महागठबंधन पर भरोसा जताते हुए फुल मेजॉरिटी दी है. जनता ने जो भरोसा किए हैं उन पर कांग्रेस पार्टी खरा उतरेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के बदौलत ही चुनावी मैदान में उतरती है और उन्हीं के बदौलत जीत हासिल करती है. जिस तरह से चुनावी नतीजे सामने आए हैं यह कार्यकर्ताओं की जीत है.

ये भी पढ़ें -रांची: तोरपा विधानसभा से BJP प्रत्याशी कोचे मुंडा की जीत, कार्यकर्ताओं का जताया आभार

झारखंड में कई ऐसी ज्वलनशील मुद्दे थे जिस पर मौजूदा सरकार को काम करना था लेकिन उनलोगों ने सिर्फ लोगों को भड़काने का काम किया है जिसका परिणाम आज देखने को मिला है. झारखंड में भुखमरी, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे जैसे कई मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस काम करेगी.

ये भी पढ़ें -जमशेदपुर पूर्वी सीट से CM रघुवर दास पीछे, ईटीवी भारत से सरयू राय की खास बातचीत

आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके जितने भी दौरे झारखंड में हुए उन्होंने झारखंड के मुद्दों की बात करने की वजाये राम मंदिर और धारा 370 जैसे मुद्दों पर सिर्फ हंसने का काम किया है. राम मंदिर पर उनका ऐसा बयान रहा है जैसे सुप्रीम कोर्ट का इसमें कोई रोल नहीं रहा हो.

ये भी पढ़ें -बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह की जीत, कहा- सभी काम मेरे लिए महत्वपूर्ण

जिस तरह से जनता को बरगलाने का काम लगातार भारतीय जनता पार्टी कर रही थी यह परिणाम उसी का जवाब था. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह से डिप्टी सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ती समय आने पर सिर्फ नेतृत्व तय करेंगे कि कांग्रेस पार्टी को डिप्टी सीएम का पद मिलना चाहिए या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details