नई दिल्लीः शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित किया.
झारखंड के दो शिक्षकों को सम्मान
इस सम्मान समारोह में झारखंड के दो शिक्षकों को भी पुरस्कार दिया गया. झारखंड के दो शिक्षक समेत देश के 46 शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया. झारखंड के जिन दो शिक्षकों को पुरस्कार मिला है उनमें ओड़िया मध्य विद्यालय सरायकेला के आदित्यपुर की शिक्षिका संध्या प्रधान और जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के भूगोल के शिक्षक सच्चिदानंद सिन्हा हैं.