झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की मौत पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक - pm modi

लातेहार में पानी में डूबने से हुई सात बच्चियों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है.

Girls died due to drowning in latehar
president-ram-nath-kovind-and-pm-modi

By

Published : Sep 18, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 12:48 AM IST

रांची:लातेहार जिले में आदिवासी पर्व करमा पूजन के बाद डाली का विसर्जन करने के दौरान तलाब में डूबने से सात लड़कियों की मौत हो गई.घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के मननडीह गांव की है. गांव की लड़कियां और महिलाएं करम की डाली विसर्जित करने पास के तालाब में गयी थीं. इसी दौरान गड्ढा नुमा इस तालाब में उतरी सभी लड़कियां गहरे पानी में डूब गयीं. मृत सभी लड़कियों की उम्र 12 वर्ष से 20 के बीच थी. इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है.

राष्ट्रपति का ट्वीट

लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में डाली विसर्जित के दौरान गड्ढा नुमा तालाब में उतरी लड़कियां गहरे पानी में डूब गयीं. हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. राष्ट्रपति कोविंद ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'लातेहार, झारखंड में करम डाली विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में कई बच्चियों की मृत्यु का समाचार सुनकर बेहद व्यथित हूं. दुःख की इस घड़ी में, शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.'

पीएम मोदी का ट्वीट

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए लिखा 'झारखंड के लातेहार जिले में डूबने से हुई युवतियों की मौत से स्तब्ध हूं. दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना'

Last Updated : Sep 19, 2021, 12:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details