रांची: अपने तीन दिवसीय झारखंड दौरे के क्रम में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देवघर जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से उनका देवघर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. राष्ट्रपति देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते और फिर वापस रांची लौटते, लेकिन खराब मौसम की वजह से वो देवघर नहीं जा सके.
इससे पहले भी आज गुमला के बिशुनपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था. गुमला में राष्ट्रपति ट्राइबल सेंटर का निरीक्षण करने वाले थे. राष्ट्रपति दोपहर 12.20 मिनट पर देवघर पहुंचने वाले थे. जिसके बाद 12.30 मिनट में बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते, लेकिन खराब मौसम की वजह से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.