रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर देश के कई हिस्सों में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. बुधवार को दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. स्मारक पर वाजपेयी जी की याद में एक प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया.
वीडियो में देखें पूरी खबर पीएम नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अपने ट्वीटर अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर करके पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.
इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा. उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने सदैव अटल स्मारक पहुंचकर बीजेपी के दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि दी.
अटल बिहारी वाजपेयी ऐसी शख्सियत हैं जिनका जीवन निर्विवाद रहा। अपने कार्यकाल में अटलजी पर व्यक्तिगत किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा.