रांची:आरयू का योग विभाग लगातार बेहतर काम कर रहा है. इस विभाग के अंतर्गत अब यूजी और पीजी में भी कोर्स संचालित हो रहे हैं. विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी इस विभाग में पठन-पाठन की बेहतर व्यवस्था की जा रही है. रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के प्रोफेसर डॉ. आनंद ठाकुर ने ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक पुस्तक लिखी है, जो इस क्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं. इस पुस्तक का विमोचन रविवार को आरयू के कुलपति कामिनी कुमार ने किया है.
ये भी पढ़ें-रांची में आदिवासी लोहरा समाज के केंद्रीय समिति की बैठक, आप भी जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
योग के क्षेत्र में करियर
योग के क्षेत्र में अब युवा आगे बढ़ रहे हैं, रोजगार तलाश रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग को अब पहचान मिल रही है. योग से जुड़े विद्यार्थी अब नेट क्वालिफाइड हो रहे हैं. रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट में भी यह प्रस्ताव रखा गया है कि जो विद्यार्थी योग में पीएचडी करना चाहते हैं. वह अपना गाइड रखकर रिसर्च शुरू करें.
युवाओं को पुस्तक से मिलेगी सहायता
इसी कड़ी में योग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. आनंद ठाकुर और प्रोफेसर सौरभ निलेश ने योग से जुड़े प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्दे नजर एक पुस्तक लिखी है. इस पुस्तक का लोकार्पण रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कामिनी कुमार ने किया है. जूलॉजी विभाग में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गणमान्य की ओर से पुस्तक का विमोचन किया गया है. इस पुस्तक की मदद से कैसे योग से जुड़े युवाओं को अपना करियर संवारने में सहायता मिलेगी. इन तमाम पहलुओं को वर्णित किया गया है. इस दौरान कहा गया कि योग विभाग पिछले 4 सालों में काफी तरक्की की है. 20 सितंबर 2017 में योग विभाग की शुरुआत हुई थी, जो छात्र योग में कोर्स करना चाहते हैं वैसे बाहर के विद्यार्थी रांची विश्वविद्यालय आकर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं.
विदेशी विद्यार्थियों के लिए भी योग विभाग है तैयार
कुलपति कामिनी कुमार ने कहा कि छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योग विभाग बेहतर काम कर रहा है. योगेश कौशल है जो छात्रों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने में मदद करता है. आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा ने कहा के विजुअल डिक्शनरी ऑफ योगा का भविष्य उज्जवल है और इसका आगे काफी उपयोग होगा. युवाओं को योग के क्षेत्र में भी अपना करियर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा. कार्यक्रम में संस्थापक और कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद ठाकुर योग विभाग के निदेशक डॉ. टुल्लू सरकार सहित अन्य शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.
डीएसपीएमयू में हुआ नए विद्यार्थियों का स्वागत
डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में नए विद्यार्थियों के लिए रविवार को एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा भी शामिल हुए. वहीं विद्यार्थियों की ओर से कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में कुछ हद तक छूट मिली है और इसी छूट के तहत यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज कैंपस में ऑफलाइन क्लासेस संचालित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में नए विद्यार्थियों का स्वागत इस विश्वविद्यालय परिसर में किया गया.