झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, रिम्स में तैयारियां शुरू

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. सभी अस्पतालों में तैयारियां जोरों पर चल रही है. रिम्स में भी बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या बढ़ाई जा रही है. सोमवार को रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें सभी विभाग के डॉक्टरों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

Preparations started regarding Omicron in RIMS
ओमीक्रोन वेरिएंट

By

Published : Dec 3, 2021, 9:46 AM IST

रांची:कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी तैयारियां जोरों से चल रही है. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जा रहे हैं. ताकि यदि मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उसे तुरंत बेहतर इलाज मुहैया कराई जा सके. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में ओमीक्रोन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढे़ं: Omicron Variant: झारखंड में ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर अलर्ट, बिहार झारखंड बॉर्डर पर बरती जा रही विशेष चौकसी



सोमवार को रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद और मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विवेक कश्यप की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें रिम्स के सभी विभाग के डॉक्टरों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं रिम्स में अस्थाई कोविड वार्ड, मल्टी स्टोरेज पार्किंग, ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार कर लिए गए हैं. साथ ही बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है. न्यू ट्रामा सेंटर को फिर से कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है. कुछ दिन पहले मरीजों की घटती संख्या को देखते हुए न्यू ट्रामा सेंटर को कोविड फ्री वार्ड कर दिया गया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तैयारियां शुरू

देश में कोरोना के नए वेरिएंट की सक्रियता को देखते हुए और रिम्स के स्थायी कोविड ट्रामा सेंटर में साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. सभी बेडों को ऑक्सीजन से जोड़ दिया गया है. रिम्स के वरिष्ठ डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं जिस तरह से विदेशों में ओमीक्रोन वैरिएंट सक्रिय हो रहा है. ऐसे में जरूरी है कि झारखंड के लोग खुद को सुरक्षित रखें. मास्क और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details