झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अक्टूबर में नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी, दलीय आधार पर चुनाव होने की संभावना कम - Ranchi News

झारखंड में नगर निकाय (Municipal Corporation) के खाली पदों पर चुनाव होने की संभावना है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी भी पूरी कर ली है. अक्टूबर में सभी 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव होने की संभावना है. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार से पूर्व की तरह इस बार भी नगर निकाय चुनाव (Municipal Corporation Election) दलीय आधार पर कराने की मांग की है. वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा है कि दलीय या गैर दलीय दोनों स्थिति में चुनाव के लिए हम तैयार हैं.

ETV Bharat
चुनाव की तैयारी

By

Published : Aug 16, 2021, 7:56 PM IST

रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) से पहले नगर निकाय के खाली पदों पर चुनाव होने की संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सरकार के हरी झंडी मिलते ही नगर निकाय क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अक्टूबर में सभी 14 नगर निकाय क्षेत्रों में चुनाव होने की संभावना है. धनबाद, देवघर, चास नगर निगम सहित राज्य के 14 शहरी नगर निकायों में पिछले वर्ष मई में चुनाव कराए जाने थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण आयोग ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

इसे भी पढे़ं: Panchayat Elections: पंचायत से पहले नगर निकाय चुनाव की तैयारी, सरकार की हरी झंडी का इंतजार



राज्य निर्वाचन आयोग पर्व त्योहार को ध्यान में रखकर मतदान की तारीख सुनिश्चित करने में जुटी है. संभावना यह भी है कि इस बार मेयर, डिप्टी मेयर के साथ नगर निगम और नगर परिषद के पदों पर दलीय आधार पर चुनाव नहीं होंगे. राज्य सरकार जल्द ही इसपर निर्णय लेगी. इधर राजनीतिक दलों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार से पूर्व की तरह इस बार भी नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराने की मांग की है. वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने तैयारी पूरी होने का दावा करते हुए कहा है कि दलीय या गैर दलीय दोनों स्थिति में चुनाव के लिए हमलोग तैयार हैं.

देखें पूरी खबर


इन नगर निकाय क्षेत्र में चुनाव की है तैयारी

राज्य में धनबाद, बोकारो, देवघर, मेदनीनगर, गढ़वा, पश्चिम सिंहभूम, गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा, गुमला, सरायकेला- खरसावां, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा जिला में पूर्ण चुनाव या उपचुनाव होना है. धनबाद, चास, देवघर में मेयर, डिप्टी मेयर सहित पूरे वार्ड का चुनाव होंगे. गिरिडीह में मेयर और वार्ड संख्या 9 के पार्षद के लिए उपचुनाव होगा. हजारीबाग निगम के डिप्टी मेयर, चाईबासा नगर परिषद, मधुपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए मतदान होना है. इसके अलावा मझगांव, कोडरमा, विश्रामपुर, महागामा, चक्रधरपुर नगर परिषद का चुनाव होगा.

इसे भी पढे़ं: त्रिस्तरीय पंचायतों को फिर मिला एक्सटेंशन, निर्वाचन के बाद मिलने वाली शक्तियां इस्तेमाल कर सकेंगी समितियां

रामगढ़ और सरायकेला में नगर पंचायत चुनाव

रामगढ़ और सरायकेला में नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों के लिए रिक्त पदों के भी चुनाव होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त डीके तिवारी ने बताया कि आयोग कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखकर चुनाव की तारीख निर्धारित करेगी. उन्होंने कहा कि इन नगर निकाय क्षेत्रों में ईवीएम से चुनाव एक ही दिन में करा लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details