रांची: 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर झारखंड में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाया गया है. जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. विधानसभा स्थित गेट नंबर चार से विधायक-सांसद मतदान के वक्त प्रवेश करेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी पूरी, जानिए मतदान के वक्त क्या बरती जाती है सावधानी - Jharkhand news
18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. झारखंड में इसके लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. इसके लिए झारखंड विधानसभा में मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:President Election 2022: पार्टियों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर! कांग्रेस के दो MLA का दावा- BJP से मिला 'नोट के बदले वोट का ऑफर'
प्रवेश करने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में वे अपनी बारी आने का प्रतीक्षा करेंगे. मतदान केन्द्र के अंदर एक बार में एक ही वोटर जाएगा. मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल या कैमरा ले जाने पर पाबंदी है. इसके अलावा बैलेट पेपर पर कलम से सही या गलत का क्रास नहीं करना है. एआरओ सह विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश को विभिन्न जगहों पर मतदाताओं की जानकारी के लिए सार्वजनिक की गई है, जिससे किसी तरह की परेशानी ना हो. मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने के बाद बैलेट बॉक्स सील किया जाएगा. मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को उसी दिन शाम में दिल्ली भेजा जाएगा.उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सुरक्षा की व्यापक तैयारी की गई है.
18 जुलाई को है मतदान:चुनाव आयोग के अनुसार 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. वहीं 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है. संवैधानिक व्यवस्था के तहत राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में लोकसभा, राज्यसभा के सांसद और सभी राज्यों के विधानसभा सदस्य भाग लेते हैं. इस चुनाव में झारखंड के 81 विधायक, 06 राज्यसभा सांसद और 14 लोकसभा सांसद मतदान करेंगे. राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव पदेन एआरओ होते हैं. वहीं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए ऑबजर्वर की मौजूदगी में 18 जुलाई को मतदान होगा.