झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शरजील इमाम को बिहार से दिल्ली ले जा रही पुलिस, देशद्रोह का है आरोपी - शरजील

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से शरजील को मंगलवार को दिल्ली नहीं ले जाया जा सका. इसलिए आज शरजील को दिल्ली ले जाया जा रहा है. उसे पहले पटना एयरपोर्ट पर लाया गया है. इस बीच, दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फेंस कर कहा कि शरजील ने सरेंडर नहीं किया, उसे गिरफ्तार किया गया है.

sharjeel, देशद्रोह का आरोपी शरजील, शरजील
शरजील इमाम

By

Published : Jan 29, 2020, 9:47 AM IST

पटना: भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र शरजील इमाम को पुलिस अब दिल्ली ले जा रही है. मंगलवार को जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया था.

देखें पूरी खबर

शरजील की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका स्वस्थ्य परीक्षण जहानाबाद में कराया था. जहां सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि शरजील इमाम पूरी तरह से स्वस्थ्य है. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने उससे पूछताछ की.

देशद्रोह का आरोपी शरजील इमाम

काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार शरजील
जहानाबाद के एसपी ने बताया कि शरजील को पुलिस ने मंगलवार को काको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने उसे जहानाबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे पटना लाया गया, जहां से उसे दिल्ली ले जाया जा रहा है.

आरोपी शरजील को बिहार से दिल्ली ले जा रही है पुलिस

ये भी पढ़ें-झारखंड आजः 29 जनवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

बिहार पुलिस से मांगा था सहयोग
पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शरजील की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को ही दिल्ली पुलिस बिहार आ गई थी और उसने बिहार पुलिस से सहयोग मांगा था. 25 जनवरी 2020 को शाम करीब 7-8 बजे के बीच शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार की राजधानी फुलवारीशरीफ में एक मीटिंग में देखा गया था. उसके बाद से वो अपना मोबाइल फोन बंदकर वापस काको पहुंच गया.

शरजील इमाम से पूछताछ

भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था
इधर, सूत्रों का कहना है कि शरजील को मंगलवार दोपहर उस समय पकड़ा, जब वह एक कार से कहीं भागने की फिराक में था. बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था और उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही थी.

शरजील के नेपाल भागने की आशंका व्यक्त की गई थी
शरजील की तलाश में कई और जिलों में दबिश डाली जा रही थी. पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था. शरजील के नेपाल भागने की भी आशंका व्यक्त की गई थी. शरजील के खिलाफ अरुणाचल, असम, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस ने देशद्रोह सहित कई धाराओं में केस दर्ज किए थे, तभी से शरजील फरार चल रहा था.

'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है'
शरजील की मां अफशां परवीन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि उनके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनका बेटा जैसा दिखाया जा रहा है, वैसा नहीं है. उन्होंने कहा था, 'मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है. वह केवल एनआरसी का विरोध कर रहा था.' परवीन ने कहा कि कई दिनों से उनकी अपने बेटे से बातचीत नहीं हो रही है, लेकिन वह कोई चोर-उचक्का नहीं है कि वह फरार है, वह जल्द ही सामने आएगा.

ये भी पढ़ें-मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

शरजील के परिवार का राजनीति से गहरा नाता
शरजील के परिवार के सदस्यों का राजनीति से गहरा नाता रहा है. उसके पिता मोहम्मद अकबर इमाम का इंतकाल करीब चार साल पहले हो गया था. वे जेडीयू के टिकट पर 2005 का विधानसभा चुनाव भी जहानाबाद से लड़े थे. हालांकि, चुनाव हार गए थे. अकबर इमाम इससे पहले कांग्रेस पार्टी में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details