दुमका:बारिश के दिनों में तेज आंधी और वज्रपात की वजह से अक्सर दुमका में विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है, जिसे दुरुस्त करने में घंटों बीत जाते हैं. इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो जाता है. लेकिन बारिश के मौसम में जिले की विद्युत विभाग पर जब विभाग के वरीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि इस बार विपरीत परिस्थिति में बिजली आपूर्ति जल्द सुचारू करने की मुकम्मल व्यवस्था कर ली गई है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: बिजली-पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, खदान बाधित कर किया हंगामा
बारिश का मौसम बिजली विभाग के लिए चुनौती
बारिश के दिनों में तेज आंधी और वज्रपात से सबसे ज्यादा नुकसान विद्युत आपूर्ति को पहुंचता है. वर्तमान समय में लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में संथाल परगना में बिजली विभाग की ओर से क्या कुछ खास तैयारियां की गईं हैं ताकि लोगों को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति होती रहे, इस पर ईटीवी भारत की टीम ने प्रमंडल के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह से बात की. उन्होंने दावा किया कि प्रमंडल के सभी 6 जिलों में आंधी बारिश से विद्युत आपूर्ति को कोई नुकसान पहुंचता है तो जल्द आपूर्ति सुचारू कराने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है.