झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची यूनिवर्सिटी में जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज, राज्य सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

रांची यूनिवर्सिटी में जल्द ही एक और सरकारी मेडिकल कॉलेज नजर आएगा. रांची विश्वविद्यालय अपने परिसर में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटा है. आरयू के सिंडिकेट ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार के पास भेजा है.

preparation to open medical college in ranchi university
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 14, 2021, 3:55 PM IST

रांची: झारखंड के छात्रों को अब मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही रांची यूनिवर्सिटी में जल्द ही मेडिकल कॉलेज खुल सकता है. इस मेडिकल कॉलज बनने के बाद लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जा सकेगी. इसी सोच के तहत रांची विश्वविद्यालय (RU) अपने अधीन परिसर में ही मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद में जुटा है. इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में ही खाली पड़ी जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम के मुताबिक एक किलोमीटर के दायरे में अस्पताल होने पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है और विश्वविद्यालय प्रबंधन की नजर सदर अस्पताल पर है. जो विश्वविद्यालय परिसर के एक किलोमीटर की परिधि में है. रांची विश्वविद्यालय के सिंडिकेट ने विश्वविद्यालय परिसर में ही एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है.

ये भी पढ़ें-रांची विश्वविद्यालय के 22 विभागों और 14 कॉलेज में होगी ऑफलाइन परीक्षा, राज्य सरकार से मांगा मार्गदर्शन



विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग के साथ शुरू की चर्चा
रांची विश्वविद्यालय भी खुद एक मेडिकल कॉलेज शुरू करना चाहता है. विश्वविद्यालय ने इसे लेकर एक प्रस्ताव भी तैयार किया है. सिंडिकेट की बैठक में इस निर्णय पर सहमति भी बन गई है. आरयू अपनी ही एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के पीछे खाली पड़े स्थान पर एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना चाहता है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की शर्त है कि अगर किसी विश्वविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में कोई सरकारी अस्पताल है, जो बेहतर अवस्था में है तो विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर स्वतंत्र है. रांची विश्वविद्यालय के एक किलोमीटर के दायरे में सदर अस्पताल है, जो फिलहाल 200 बेड के क्षमता का है. जल्द ही यह अस्पताल 500 बेड से सुसज्जित हो जाएगा. इसे लेकर राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर रखी है.

देखें पूरी खबर
सदर अस्पताल से सहयोग
सदर अस्पताल के पास सुसज्जित अत्याधुनिक उपकरणों से लैस एक बिल्डिंग भी है. ऐसे में रांची विश्वविद्यालय का मानना है कि सदर अस्पताल को अपने अंदर समाहित कर एक बेहतर मेडिकल कॉलेज खोला जा सकता है. इसे लेकर प्रस्ताव तैयार है. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के साथ मामले को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो चुकी है.
रांची में संचालित है रिम्स मेडिकल कॉलेज
रिम्स रांची विश्वविद्यालय से संबद्ध है. यह मेडिकल कॉलेज राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल है. रोजाना इस अस्पताल में झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों समेत राज्य भर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. रिम्स से मिले आंकड़ों के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में रोजाना पांच हजार मरीज ओपीडी और अन्य इलाज के लिए पहुंचते हैं. इस अस्पताल की क्षमता 1500 बेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details