झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची: बीआईटी मेसरा में नाद-21 आज से शुरू, वेबसाइट www.naad.21 से ऑनलाइन ले सकेंगे हिस्सा - रांची बीआईटी मेसरा म्यूजिक फेस्ट

बीआईटी मेसरा की ओर से म्यूजिक फेस्ट का आयोजन 14 मार्च से होगा. इस फेस्ट में संगीत और वाद्य यंत्र में रुचि रखने वाले अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे. इसे लेकर बीआईटी मेसरा की ओर से वेबसाइट naad21.in खोल दिया गया है. इस बार ऑनलाइन आयोजन को लेकर अलग तरीके की व्यवस्था की गई है.

BIT Mesra  Institute
बीआईटी मेसरा शिक्षण संस्थान

By

Published : Mar 14, 2021, 12:28 PM IST

रांची:राजधानी मेंबीआईटी मेसरा की ओर से म्यूजिक फेस्ट का आयोजन 14 मार्च से होगा. खास बात यह है कि इस फेस्ट में संगीत और वाद्य यंत्र में रुचि रखने वाले अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे. इसे लेकर बीआईटी मेसरा की ओर से वेबसाइटnaad21.inखोल दिया गया है, ये ओपन टू ऑल किया गया है.

ये भी पढ़ें-नर्सिंग छात्राओं से छेड़खानीः भाजपा महिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल आज जाएगा खूंटी, प्रदेश अध्यक्ष ने की आरोपी कीगिरफ्तारी की मांग

ऑनलाइन आयोजित होगा फेस्ट नाद-21

हर साल बीआईटी मेसरा की ओर से म्यूजिक फेस्ट का आयोजन किया जाता है. इस साल कोविड-19 महामारी के कारण वार्षिक म्यूजिक फेस्ट नाद-21 का आयोजन ऑनलाइन होगा. इस फेस्ट के दौरान ऑनलाइन ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. संगीत में रुचि रखने वाले विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए भी एक बेहतर मौका होगा. जब बीआईटी मेसरा जैसे शिक्षण संस्थान के प्लेटफार्म पर वो अपनी प्रतिभा को दिखा पाएंगे. इसमें शहर के किसी भी संस्थान के विद्यार्थी अपनी एंट्री दर्ज करवा सकते है. इसके लिए बीआईटी मेसरा की ओर से वेबसाइट naad21.in खोल दिया गया है. प्रतिभागियों को अपने ग्रुप और सोलो परफॉर्मेंस के आधार पर वीडियो तैयार कर अपलोड करना होगा. प्रतिभागी वीडियो dhwani.bitmesra@gmail.com पर भेज सकेंगे. इस म्यूजिक फेस्ट के तहत अंताक्षरी, धुन, अलंकार, यूफोरिया और राजश्री जैसे प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. इसे लेकर बीआईटी मेसरा प्रबंधन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इस बार ऑनलाइन आयोजन को लेकर अलग तरीके के व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details