झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यास तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड में भी पुख्ता तैयारी की गई है. मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन में बैकअप रखने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी सतर्क किया गया है. रांची के लोगों की मदद के लिए 0651-2207784 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

preparation of jharkhand on yaas cyclone
yaas cyclone

By

Published : May 25, 2021, 4:40 PM IST

Updated : May 25, 2021, 4:55 PM IST

रांची:चक्रवातीय तूफान 'यास' को ध्यान में रखते हुए जिले में व्यापक तैयारी की गई है. इसे लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने आपदा प्रबंधन समिति के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमे उपायुक्त ने अधिकारियों को तूफान से होने वाली क्षति के मद्देनजर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन में बैकअप रखने के निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि तूफान के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन से बातचीत की गई है. उन्हें 'यास' के मद्देनजर आवश्यक बैकअप रखने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था का भी प्रयास किया जा रहा है. आकस्मिक कारणों से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की स्थिति में सभी ऑक्सीजन रिफिलिंग स्टेशन बैकअप तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बैठक करते उपायुक्त

ये भी पढ़ें:चक्रवाती तूफान यास से निपटने एनडीआरएफ ने कसी कमर, 3 टीमों की तैनाती


सदर और रेसलरदार सीएचसी के लिए पर्याप्त बैकअप
उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल और रिसालदार सीएचसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का बैकअप तैयार कर लिया गया है. इन दोनों स्थानों के लिए 48 घंटे का बैकअप तैयार किया गया है.

विद्युत विभाग के अधिकारी सतर्क रहें
इस बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे. उपायुक्त ने अधिकारियों को तूफान को देखते हुए सतर्क रहने का निर्देश दिया है. विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि तूफान के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम बनाई गई है. सभी टीमें अलर्ट हैं और इनके साथ पदाधिकारियों को भी टैग कर दिया गया है. कहीं भी पोल या तार टूट जाने की स्थिति पर टीम तुरंत एक्टिव होगी. उपायुक्त ने कहा कि तूफान के दौरान बिजली से होने वाली दुर्घटना से किसी की मौत ना हो. यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:दुमका: यास तूफान को लेकर BDO ने ली आपात बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश
उपायुक्त ने तूफान से होने वाली क्षति की आशंका को देखते हुए शहरी क्षेत्र में रांची नगर निगम के अधिकारियों को भी सचेत रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि कहीं भी पेड़ गिर जाने या फिर मवेशी की मौत पर अधिकारी फौरन एक्टिव हो.

ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम
तूफान यास के देखते हुए जिला के सभी प्रखंडों में अस्थाई शेल्टर होम बनाए गए हैं. संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा शेल्टर होम में लोगों के रहने,खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी रांची और बुंडू द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है. शेल्टर होम की मॉनिटरिंग भी पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है.

ये भी पढ़ें:झारखंड के कई जिलों में 'यास' तूफान का खतरा, रांची में सुबह से दिखने लगा असर

आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश
उपायुक्त ने बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग को भी तैयार रहने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आकस्मिक कोष से की जाने वाली खाद्यान्न आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखें. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आकस्मिक खाद्यान्न कोष से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निदेश उन्होंने दिया.

कंट्रोल रूम भी एक्टिव, 0651-2207784 पर करें कॉल
तूफान के दौरान विधि-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल रूम भी पूरी तरह से एक्टिव है. कंट्रोल रूम में मजिस्ट्रेट को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कम्युनिकेशन गैप ना हो. विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी देने के लिए रांचीवासी 0651-2207784 पर कॉल कर सकते हैं.

Last Updated : May 25, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details