झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डिजिटिलाइज होगा देश का हेल्थ सिस्टम, एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी - रांची में आयुष्मान भारत के सीईओ आरएस शर्मा

आयुष्मान भारत के CEO ने कहा है कि भारत सरकार एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर रही है. जिसमें CHC लेवल तक के डॉक्टर भी रजिस्टर्ड होंगे. कोई भी व्यक्ति यह देख सकेगा कि उसके पास के CHC में किस समय कौन से डॉक्टर उपलब्ध हैं

preparation-of-digitalized-health-system-in-country
डिजिटिलाइज होगा देश का हेल्थ सिस्टम, एक ही जगह मिलेगी सारी जानकारी

By

Published : Oct 22, 2021, 9:40 AM IST

रांचीः झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 03 अस्पतालों का आयुष्मान भारत के सीईओ ने निरीक्षण किया था. इसको लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ नामकुम स्थित स्वास्थ्य मुख्यालय में बैठक की और आने वाले दिनों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में टोटल डिजिटलाइजेशन की योजना से अवगत कराया.

ये भी पढ़ेंःआयुष्मान भारत के CEO आरएस शर्मा ने रांची के तीन अस्पतालों का किया निरीक्षण, पेशेंट के तत्काल इलाज पर जोर

एक ऐसा एप जिस पर डॉक्टर भी होंगे रजिस्टर्ड

बैठक के दौरान आर एस शर्मा ने कहा कि भारत सरकार एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर रही है. जिसमें CHC लेवल तक के डॉक्टर भी रजिस्टर्ड होंगे. कोई भी व्यक्ति यह देख सकेगा कि उसके पास के CHC में किस समय कौन से डॉक्टर उपलब्ध हैं. इस प्लेटफार्म पर बाद में आम आदमी का भी स्वास्थ्य संबंधी डेटा उपलब्ध होगा. इसका लाभ यह होगा कि जैसे ही कोई मरीज सरकारी अस्पताल में जाकर अपना ID बताएगा, डॉक्टर अपने सिस्टम पर उस मरीज की पूरी केस हिस्ट्री जान लेंगे. ऐसे में मरीज का इलाज करना डॉक्टर के लिए बेहद आसान हो जाएगा.

पोस्ट आयुष्मान मरीजों के लिए ई वाउचर की सुविधा

बैठक के दौरान आर एस शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि धीरे धीरे कैशलेस और ई रूपी की ओर हमें व्यवस्था को ले जाना है. ऐसे में आयुष्मान भारत के पोस्ट मेडिसीन के लिए हम ई-वाउचर की शुरुआत कर सकते हैं. इसके तहत जनऔषधि वाले अच्छे दुकान को इनरोल कर दिया जाएगा और आयुष्मान के मरीजों को दवा के लिए ई वाउचर दे दिया जाएगा, ताकि वह उसे अपने क्षेत्र के चिन्हित दवा दुकानदार को देकर दवा ले सके. इससे मरीज या उसके परिजन को दोबारा अस्पताल दवा के लिए नहीं आना होगा. वहीं ई वाउचर का ऑडिट भी किया जा सकेगा. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कई बार पीएम भी अपनी इच्छा जता चुके हैं कि जिस तरह रूटीन इम्यूनाइजेशन की स्थिति को ऑनलाइन देखा जा सकता है, वैसे ही ऑर्गन डोनेशन के लिए भी एक प्लेटफार्म हो.

रिम्स में इस्तेमाल नहीं हो रहे डेंटल इक्विपमेंट एक साल के लिए निजी डेंटल डॉक्टरों को देने की तैयारी

बैठक के दौरान राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट में जिन इक्विपमेंट का इस्तेमाल नहीं हो रहा है. उसे निजी डॉक्टरों के द्वारा एक साल के लिए चलाने की योजना बनाई गई है ताकि डेंटल के मरीजों को महंगे इलाज से मुक्ति मिल सके.

राज्य सरकार बना रही है जीवन दूत एप
बैठक के दौरान आयुष्मान भारत के CEO को यह जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार जीवन दूत एप विकसित कर रही है ताकि जैसे ही कोई रोगी 108 एम्बुलेंस का इस्तेमाल करे. वैसे ही निकटवर्ती अस्पताल को यह सूचना मिल जाये कि एक मरीज अस्पताल पहुंच रहा है और जरूरत के हिसाब से सभी तैयारियां पहले से ही अस्पताल में कर ली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details