झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ANM और GNM की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू, 11 दिसंबर से होंगे ऑफलाइन एग्जाम - एएनएम और जीएनएम परीक्षा की तैयारी

एएनएम और जीएनएम की वार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी. इसे लेकर झारखंड नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.

preparation of anm and gnm exam
एएनएम और जीएनएम के परीक्षा की तैयारी

By

Published : Dec 4, 2020, 7:45 PM IST

रांचीः एएनएम और जीएनएम की वार्षिक परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित की जाएगी. इसे लेकर तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ऑफलाइन आयोजित होगी. इसे लेकर झारखंड नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की ओर से गाइडलाइन जारी किया गया है.


परीक्षा को लेकर झारखंड नर्स रजिस्ट्रेशन काउंसिल की ओर से दिशा निर्देश में कहा गया है कि काउंसिल के निबंधक कमिटी ने सभी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को सूचित किया है कि एएनएम और जीएनएम के सभी कोटि के छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा 11 दिसंबर से आयोजित होगी. सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. मास्क और ग्लब्स को अनिवार्य किया गया है. इस परीक्षा के दौरान कोविड-19 के तहत गाइडलाइन का पूरा ख्याल रखा जाएगा.


एनएसयूआई ने किया टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव

इधर एनएसयूआई की ओर से टेक्निकल यूनिवर्सिटी का घेराव शुक्रवार को किया गया. छात्रवृत्ति, बैकलॉग परीक्षा के परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई. इसके अलावा डिप्लोमा पास आउट छात्रों को कई सालों तक सर्टिफिकेट, माइग्रेशन, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट नहीं दिया गया है. इस संबंध में भी विद्यार्थियों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थियों की माने तो विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से लगातार विद्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है. परीक्षा नियंत्रक को भी इस मामले से अवगत कराया गया है और अगर जल्द से जल्द मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन एनएसयूआई की ओर से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details