झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी शुरू, 3 जुलाई तक सभी डीसी से मांगी रिपोर्ट - रांची न्यूज

राज्य निर्वाचन आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसे हर पदों और स्थानों के लिए चक्रानुक्रम में तैयार किया जाएगा. 3 जुलाई तक सभी डीसी से रिपोर्ट मांगी गई है.

Preparation for panchayat elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी

By

Published : Jun 18, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:40 PM IST

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी उपायुक्त को त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्रों के पदों और स्थानों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण और आवंटन 3 जुलाई तक निर्धारित कर आयोग को भेजने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- अगर आपने जमीन खरीदी है तो म्यूटेशन कराने के लिए हो जाएं तैयार, प्रशासन देगा साथ

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव में चक्रानुक्रम में पदों और स्थानों को आरक्षित करने का निर्देश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2015 के आम निर्वाचन के लिए तैयार किया गया प्रपत्र 2 का भाग 1 और भाग 2 वर्ष 2021 के निर्वाचन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. क्योंकि अंतिम पूर्ववर्ती जनगणना 2011 को ही आयोग ने आधार माना है. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसे हर पदों और स्थानों के लिए चक्रानुक्रम में तैयार किया जाएगा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी
चुनाव की तैयारी जोरोंं पर
साल 2015 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अनुसार राज्य में मुखिया के 4,402 जिला परिषद. सदस्य के 545,पंचायत समिति सदस्य के 5,423 और ग्राम पंचायत सदस्य के 54 हजार 330 पदों के चुनाव हुए. इस वर्ष होनेवाले पंचायत चुनाव के लिए आयोग की ओर से निर्वाचन क्षेत्र का पुर्ननिर्धारण से लेकर मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. निर्वाचन क्षेत्र गठित होने के बाद इस वर्ष निर्वाचन आयोग की ओर से प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट तैयार करेगा.
Last Updated : Jun 18, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details