रांची: राज्य में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three Tier Panchayat Election) की डुगडुगी बजने वाली है. पंचायत चुनाव से जुड़ी तैयारी पूरी होने की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग (state Election Commission) ने सरकार को दे दी है. संभावना है कि जल्द ही राजभवन से पंचायत चुनाव की हरी झंडी मिल जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग (state Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार अधिसूचना जारी होते ही औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. चुनाव बैलेट पेपर के जरिए होगा. ऐसे में चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष हो सके इसलिए निर्वाचन से जुड़े कर्मियों और पदाधिकारियों को आयोग द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है. इसके अलावा सभी प्रत्याशियों को जागरूक करने के उद्देशय से आयोग ने आदर्श आचार संहिता को भी सार्वजनिक करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें:झारखंड में जून में होंगे पंचायत चुनाव, अप्रैल में जारी होगी अधिसूचना: आलमगीर आलम
पंचायत चुनाव में 2,44,73,937वोटर भाग लेंगे:राज्य में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 2,44,73,937 वोटर भाग लेंगे. जिसमें 1,26,13,219 पुरुष और 1,18,60,442 महिला और 276 थर्ड जेंडर हैं. 3,95,798 युवा वोटर पंचायत चुनाव में भाग लेंगे. मतदान बैलेट पेपर के जरिए कराने की तैयारी है, जिसके कारण मतगणना में समय लगेगा. आयोग ने मतगणना के दौरान होने वाली परेशानी और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि पर भी राज्य सरकार के अधिकारियों से मंथन कर चुकी है.
दिसंबर 2020 में होना था त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होना था. राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली होने के कारण चुनाव नहीं हो सका. फिर कोरोना के कारण चुनाव कंडक्ट नहीं किया जा सका. ऐसे में सरकार ने पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब तक दो बार एक्सटेंशन देकर किसी तरह काम चलाने का निर्देश दिया था. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो जून तक एक बार फिर गांव में सरकार बन जाने की संभावना है. अब चुनाव के दौरान किसी तरह का बाधा नहीं पहुंचने की संभावना है.