रांची: मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की तरफ से जहां तैयारियां की जा रही है. वहीं, उपायुक्त स्तर पर भी इसे लेकर तमाम तरह की तैयारी जोरों पर है. विधि व्यवस्था के अलावा कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर विशेष रूप से बैठकों का दौर भी जारी है. इस कड़ी में समाहरणालय में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राय महिमापत रे के निर्देश पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में तमाम प्रधानाध्यापक और जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-मंत्री जोबा मांझी ने संभाला पदभार, कहा- लाभुकों तक लाभ पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता
गौरतलब है कि वार्षिक माध्यमिक इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी. माध्यमिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 से 1:00 बजे तक संचालित होगी. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा द्वितीय पाली में 2:00 से 5:15 तक संचालित की जाएगी. सीबीएसई के अनुरूप परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए माध्यमिक परीक्षा और इंटर परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्र अवलोकन के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है.
माध्यमिक परीक्षा के लिए 9:45 में पहली घंटी होगी. परीक्षार्थी अपने कक्ष में जाएंगे और प्रश्न-उत्तर पुस्तिकाएं वितरित भी की जाएगी. 15 मिनट तक परीक्षा प्रश्न पत्र पढ़ पाएंगे.10:00 बजे दोबारा घंटी बजते ही उत्तर लिखना शुरु कर देना होगा और परीक्षा 1:00 बजे समाप्त होगी. इस तरह से दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें-पलामू: राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन, 15 राज्यों से पहुंचे 123 डेलीगेट्स