रांची: झारखंड में कमलनयन चौबे को डीजीपी के पद से हटाये जाने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय, सीआईडी मुख्यालय में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले की तैयारी राज्य सरकार करने जा रही है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी विशेष शाखा, एडीजी आधुनिकीकरण के पदों पर अफसरों को बदला जाना है.
सरकार आईजी प्रोविजन, डीआईजी बजट, डीआईजी कार्मिक के पदों पर भी अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी. कई जोन के डीआईजी भी बदले जाएंगे.
8 अधिकारियों के प्रोमोशन की अधिसूचना
राज्य सरकार ने एसपी स्तर से आठ अफसरों के प्रोमोशन का भी फैसला लिया है. 2006 बैच के पांच अधिकारियों को डीआईजी में प्रोमोशन देने का बोर्ड हो चुका है. जबकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए तीन अफसरों को परफॉर्मा प्रोमोशन दिया जाएगा. इन अधिकारियों के प्रोमोशन के बाद रांची, बोकारो, हजारीबाग, पलामू, कोल्हान जोन एसटीएफ में डीआईजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलेगी.