झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस में बड़े फेरबदल की तैयारी, एडीजी अधिकारी से लेकर एसपी तक का होगा तबादला - Ranchi Latest News

राज्य सरकार झारखंड पुलिस में बड़े फेरबदल की तैयारी कर रही है. एडीजी स्तर के अधिकारियों से लेकर जिलों के एसपी का तबादला हो सकता है.

major Transfer in Jharkhand Police
झारखण्ड पुलिस में बड़े फेरबदल

By

Published : Mar 20, 2020, 3:09 AM IST

रांची: झारखंड में कमलनयन चौबे को डीजीपी के पद से हटाये जाने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय, सीआईडी मुख्यालय में बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले की तैयारी राज्य सरकार करने जा रही है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी विशेष शाखा, एडीजी आधुनिकीकरण के पदों पर अफसरों को बदला जाना है.

सरकार आईजी प्रोविजन, डीआईजी बजट, डीआईजी कार्मिक के पदों पर भी अधिकारियों की पोस्टिंग करेगी. कई जोन के डीआईजी भी बदले जाएंगे.

8 अधिकारियों के प्रोमोशन की अधिसूचना

राज्य सरकार ने एसपी स्तर से आठ अफसरों के प्रोमोशन का भी फैसला लिया है. 2006 बैच के पांच अधिकारियों को डीआईजी में प्रोमोशन देने का बोर्ड हो चुका है. जबकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए तीन अफसरों को परफॉर्मा प्रोमोशन दिया जाएगा. इन अधिकारियों के प्रोमोशन के बाद रांची, बोकारो, हजारीबाग, पलामू, कोल्हान जोन एसटीएफ में डीआईजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी बदलेगी.

पढ़ें-कोरोना इफेक्टः झारखंड पुलिस के सभी प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर लगा ब्रेक

18 से अधिक जिलो के एसपी भी बदलेंगे

रामनवमी और सरहुल त्योहार के बाद तकरीबन 18 जिलों के एसपी भी बदले जाएंगे. लंबे समय से एक जिलों में तैनात अफ़सरों को बदलने की तैयारी है. रांची, धनबाद और जमशेदपुर के एसएसपी भी बदले जाएंगे. चतरा, पाकुड़, देवघर, गिरिडीह, पलामू, हजारीबाग में भी एसपी का बदलना तय है.

सीआईडी का कामकाज हो रहा प्रभावित

राज्य पुलिस की सीआईडी का कामकाज पूरी तरह ठप है. एडीजी अनुराग गुप्ता के निलंबन और आईजी स्तर के दो अधिकारियों के रिटायरमेंट के बाद सीआईडी के सभी बड़े पद खाली हैं. ऐसे में अनुसंधान की सारी प्रक्रिया यहां ठप पड़ी है. रोजमर्रा के काम भी यहां नहीं हो रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details