रांची: विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी हो गई है. इसके लिए पोलिंग पार्टी को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम से रवाना कर दिया गया है. पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स भी रवाना किए गए हैं. साथ ही खूंटी जिले के अड़की इलाके में पड़ने वाले 8 बूथों पर हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है.
तैयारियां पूरी
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पोलिंग पार्टी के रवाना होने के दौरान कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कोशिश की गई है कि जल्द से जल्द सभी पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाया जाए. वहीं हेली ड्रॉपिंग वाले 8 बूथों पर पोलिंग पार्टी को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर की गंभीरता से होनी चाहिए जांच: पी चिदंबरम