झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोकतंत्र के महापर्व की दूसरी पारी की तैयारी पूरी, रांची के 'हॉट सीट' की बारी

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. पोलिंग पार्टी को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम से रवाना कर दिया गया. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Jharkhand Assembly Election, Polling booth security, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, पोलिंग बूथ की सुरक्षा
पोलिंग पार्टी

By

Published : Dec 6, 2019, 10:01 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी हो गई है. इसके लिए पोलिंग पार्टी को शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान स्थित फुटबॉल स्टेडियम से रवाना कर दिया गया है. पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट और फोर्स भी रवाना किए गए हैं. साथ ही खूंटी जिले के अड़की इलाके में पड़ने वाले 8 बूथों पर हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है.

देखें पूरी खबर

तैयारियां पूरी
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने पोलिंग पार्टी के रवाना होने के दौरान कहा कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराया जा सके. उन्होंने कहा कि कोशिश की गई है कि जल्द से जल्द सभी पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाया जाए. वहीं हेली ड्रॉपिंग वाले 8 बूथों पर पोलिंग पार्टी को भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर की गंभीरता से होनी चाहिए जांच: पी चिदंबरम

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि शनिवार को मांडर और तमाड़ में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होनी है. जिसके लिए रांची जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है और कई दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 20 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

मांडर विधानसभा क्षेत्र

  • कुल बूथ- 429, भवनों की संख्या- 271, कुल मतदाता- 3 लाख, 30 हजार 482
  • सर्विस वोटर- 2133, पीडब्ल्यू- 4340, सेक्टर- 61, मॉडल बूथ- 33
  • वेब कास्टिंग बूथ- 163, माइक्रो ऑब्जर्वर-17 (51 बूथों पर)
  • जोनल मजिस्ट्रेट- 13, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट- 5

तमाड़ विधानसभा क्षेत्र

  • बूथों की संख्या- 303, भवन की संख्या- 241, कुल मतदाता- 3 लाख, 16 हजार 8
  • सेक्टर- 62, क्लस्टर- 52, वेब कास्टिंग बूथ- 119
  • मॉडल बूथ- 29, माइक्रो ऑब्जर्वर- 5, पीडब्ल्यू वोटर- 3032

ABOUT THE AUTHOR

...view details