झारखंड में कल से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, सभी जिलों में तैयारी पूरी
झारखंड में मैट्रिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जा रहा है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. कल से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें 6 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.
By
Published : Mar 23, 2022, 9:09 AM IST
रांची: 24 मार्च यानी कल से झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरु होने जा रही है. जेएसी बोर्ड (JAC Board) की जेएसी मैट्रिक (JAC Matric Exam 2022) की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 20 अप्रैल 2022 के बीच किया जाएगा, जबकि इंटर (JAC Inter Exam 2022) की परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएगी. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे. जेएसी (Jharkhand Academic Council) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए जाएंगे. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा लिया जाएगा. परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा. इसी तरह इंटर के परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं.
किन जिलों में कितना छात्र और कितना सेंटर
परीक्षा के सफल संचालन के लिए जेएसी की तरफ से परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों की संख्या जिलावार घोषित की गई है और उसी के अनुरूप सेंटर भी बनाए गए हैं आइए देखते हैं कि किन जिलों में कितने विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होंगे.