रांची:झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
बता दें कि पूरे मोरहाबादी मैदान को भारत की आन बान और शान तिरंगे से सजाया गया है. 15 अगस्त को इस ऐतिहासिक मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. 14 अगस्त की देर रात तक मोरहाबादी मैदान को सजाने संवारने और सुरक्षा को लेकर इंतजाम जारी रहे. इस दौरान रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मोरहाबादी मैदान में मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लेते रहे.
सम्मानित होंगे कोरोना वॉरियर्स
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पूरे मोरहाबादी मैदान को काफी भव्य तरीके से संवारा गया है. क्योंकि इस समय कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. इसलिए आम लोगों को इस समारोह में भाग लेने की इजाजत नहीं है. कुछ खास लोग खासकर वैसे कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है उन्हें ही आमंत्रित किया गया है. इस दौरान उन सब को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.