झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस समारोह: तीन रंगों में नहाया मोरहाबादी मैदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - स्वतंत्रता दिवस 2020

रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार कोरोना काल के कारण आम लोगों को इस समारोह में भाग लेने की इजाजत नहीं है. कुछ खास लोग खासकर वैसे कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है उन्हें ही आमंत्रित किया गया है.

Preparation completed for Independence Day celebrations at Morhabadi Maidan, Independence Day celebration in ranchi, Independence Day 2020, रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी, रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस 2020
मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह

By

Published : Aug 14, 2020, 9:51 PM IST

रांची:झारखंड की राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन करेंगे.

देखें पूरी खबर

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
बता दें कि पूरे मोरहाबादी मैदान को भारत की आन बान और शान तिरंगे से सजाया गया है. 15 अगस्त को इस ऐतिहासिक मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडोत्तोलन करेंगे. 14 अगस्त की देर रात तक मोरहाबादी मैदान को सजाने संवारने और सुरक्षा को लेकर इंतजाम जारी रहे. इस दौरान रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम मोरहाबादी मैदान में मौजूद रहे और तैयारियों का जायजा लेते रहे.

सम्मानित होंगे कोरोना वॉरियर्स
रांची के रूरल एसपी नौशाद आलम ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. पूरे मोरहाबादी मैदान को काफी भव्य तरीके से संवारा गया है. क्योंकि इस समय कोरोना संक्रमण का काल चल रहा है. इसलिए आम लोगों को इस समारोह में भाग लेने की इजाजत नहीं है. कुछ खास लोग खासकर वैसे कोरोना वॉरियर्स जिन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है उन्हें ही आमंत्रित किया गया है. इस दौरान उन सब को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ें-हाईटेक तरीके से झारखंड के नए प्रतीक चिन्ह का अनावरण, 3D इफेक्ट के साथ अवतरित हुए सीएम


बिना पास प्रवेश की इजाजत नहीं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार आम लोगों को मोरहाबादी मैदान में आने की इजाजत नहीं है. जो लोग भी पास से मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे उन्हें सोशल डिस्टेंस के तहत मैदान में जगह मिलेगी. इसके लिए बकायदा कुर्सियों को भी सोशल डिस्टेंस के तहत ही लगाया गया है. वहीं, अगर सुरक्षा की बात करें तो पूरे मोरहाबादी मैदान में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा 100 से अधिक ट्रैफिक के जवान भी तैनात हैं, जो समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था संभालेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details