झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड में NDA बिखरने की कगार पर! बीजेपी का दावा- अंतिम समय तक गठबंधन बचाने की करेंगे कोशिश

झारखंड विधानसभा चुनाव में गठबंधन दो फाड़ के कगार पर है. ऐसे में प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव का कहना है कि बीजेपी अंतिम समय तक गठबंधन बचाने की कोशिश करेगा, क्योंकि बीजेपी और आजसू विषम परिस्थितियों में भी साथ रहा है.

प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

By

Published : Nov 12, 2019, 8:16 PM IST

रांचीः झारखंड में एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अंदरूनी सूत्रों की माने तो अब एनडीए पूरी तरह से बिखरने की कगार पर आ गया है. एक तरफ जहां एनडीए के प्रमुख घटक दल लोजपा ने 50 विधानसभा सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं आजसू पार्टी को लेकर भी तस्वीर साफ होने जा रही है. इसी बीच बीजेपी ने साफ तौर पर कहा कि वह गठबंधन को हर हाल में बचाए रखने के लिए अंतिम समय तक प्रयासरत रहेगी.

प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि जब लोजपा ने 50 सीटों पर लड़ने का ऐलान कर दिया है तब कोई संभावना वहां नहीं बची है. वहीं आजसू के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी भी प्रयास किया जा रहा है कि गठबंधन बना रहे. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय आजसू को लेना है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: हुसैनाबाद विधानसभा सीट से 6 लोगों ने किया नामांकन, यहां देखें लिस्ट

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दरअसल आजसू बीजेपी के साथ पुराने समय से है और कई विषम परिस्थितियों में दोनों पार्टियों का साथ रहा है. ऐसे में वह पुराने साथी को भूलते नहीं हैं. प्रदेश में बीजेपी और आजसू को लेकर भी दूरियां बढ़ती जा रही हैं. बीती रात आजसू ने 12 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. जिनमें वैसी सीटें भी हैं जिन पर बीजेपी के उम्मीदवार खड़े हैं. ऐसे में कई विधानसभा सीटों पर फ्रेंडली कंटेस्ट होने के आसार बढ़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details