रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को स्टेन स्वामी के मुद्दे पर बयान दिया है.उन्होंने कहा कि चर्च को अपने धार्मिक कार्य की सीमा तक रहना चाहिए. अदालती कार्रवाई में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.
प्रतुल शाहदेव, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी प्रतुल शाहदेव ने कहा कि स्टेन स्वामी के पक्ष में बयान देकर चर्च ऐसा दिखा रहा है, जैसे कि उसे भारत की संविधान और अदालती कार्रवाई पर आस्था नहीं है. उन्होंने कहा की NIA ने बहुत गंभीर आरोपों पर स्टेन स्वामी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. पूरा मामला अदालत में विचाराधीन है. उसके बाद भी उनके पक्ष में मानव श्रृंखला बनाना और समर्थन करना अदालत की अवमानना है.
ये भी पढ़ें-दुमकाः आज से खुल गया बाबा बासुकिनाथ धाम, श्रद्धालु अर्घा से कर रहे जलार्पण
उन्होंने कहा कि जब बरहेट में एक आदिवासी बच्ची का गैंगरेप हुआ, तो चर्च चुप रहा. गुदड़ी में आदिवासियों का नरसंहार हुआ, तब भी चर्च ने मौन रखा था. गुमला में भी एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना पर चर्च ने आंखें मूंद ली, लेकिन स्टेन स्वामी के पक्ष में सामने आकर चर्च ने अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं. यह दिखा दिया है कि वह सीधे तौर पर राजनीतिक मुद्दों और अदालत की कार्रवाई में हस्तक्षेप कर रहा है. चर्च की ओर से राजनीतिक हस्तक्षेप की बातें लंबे समय से सामने से सामने आती रही हैं.