रांची: अपनी गिरफ्तारी के बाद भाकपा माओवादी संगठन के दूसरे सबसे बड़े नेता प्रशांत बोस कई बड़े-बड़े राजों का लगातार खुलासा करता जा रहा है. प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी ने सीबीआई समेत दूसरी जांच एजेंसियों के सामने जो खुलासे किए है वो काफी अहम बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 20 नवंबर को नक्सलियों ने किया भारत बंद का एलान, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में मना रहे प्रतिरोध दिवस
पीएम मोदी की हत्या की साजिश में शामिल
रांची में ज्वाइंट इंट्रोडक्शन सेल में पूछताछ के दौरान प्रशांत बोस ने एनआईए के सामने भीमा कोरेगांव हिंसा में अपनी संलिप्ता और पीएम नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूली है. उसके इस कबूलनामे के बाद एनआईए प्रशांत बोस को अलग से रिमांड पर ले सकती है. बता दें कि इससे पहले भी एनआईए ने इस मामले में प्रशांत बोस के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था.
कई जांचएजेंसियांकर रही है पूछताछ
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के बाद ही उससे पूछताछ का दौर जारी है. देश और दूसरे राज्य की कई जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही है. मंगलवार को एनआईए, सीबीआई समेत बिहार, छत्तीसगढ़, और बंगाल की पुलिस कई नक्सली हिंसा को लेकर उससे जानकारी ले रही है. प्रशांत बोस को रांची पुलिस ने 150 घंटे के रिमांड पर लिया है.
प्रतिरोध दिवस को लेकर पुलिस सतर्क
इधर प्रशांत बोस पूछताछ में कई अहम सुराग की खुलासा कर रहा है वहीं नक्सलियों ने उसकी गिरफ्तारी के विरोध में 20 नवंबर को प्रतिरोध दिवस मनाने का ऐलान किया है. सारे घटनाक्रमों को लेकर रांची पुलिस सतर्क है. इसी को लेकर मंगलवार को डीजीपी नीरज सिन्हा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रतिरोध दिवस को लेकर पुलिस की तैयारियों पर मंथन किया गया.
ये भी पढ़ें- प्रशांत बोस और मिसिर का सुरक्षित ठिकानों में से एक है पारसनाथ, इसी इलाके से तैयार किया मजबूत कैडर
ये भी पढ़ें- एक करोड़ के इनामी माओवादी प्रशांत बोस और उनकी पत्नी को जेल भेजने की तैयारी, कराई गई मेडिकल जांच
ये भी पढ़ें-एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत बोस गिरफ्तार