रांची: गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में केंद्रीय कोयला मंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सीएम हेमंत सोरेन से मिले. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.
दरअसल, केंद्रीय कोयला मंत्री एक दिवसीय यात्रा पर गुरुवार की सुबह झारखंड पहुंचे हैं, जहां उनकी बैठक कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में अलग-अलग मुद्दों को लेकर काफी गहन चर्चा हुई है.
ये भी पढे़ं:संजय पासवान के निशाने पर बीजेपी, सरकार भ्रष्टाचार से नहीं करेगी समझौता, दोषियों पर होगी कार्रवाई
कोयला मंत्री की यह यात्रा इस मायने में महत्वपूर्ण है कि एक तरफ जहां केंद्र ने देशभर में कमर्शियल माइनिंग की शुरुआत के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड सरकार ने इसे रोकने के लिए बाकायदा सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. आधिकारिक सूत्रों की माने तो स्टेट सेक्रेटरी प्रोजेक्ट बिल्डिंग में हुई बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा हुई है.