झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी और बाबूलाल के बीच खड़े हैं प्रदीप यादव, जानिए वजह

नई सरकार बनने के बाद बाबूलाल का बीजेपी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में बाबूलाल और बीजेपी के सामने प्रदीप यादव एक बार फिर रोड़ा बन सकते हैं.

BJP and Babulal in ranchi
जेवीएम और बीजेपी

By

Published : Jan 13, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 10:26 AM IST

रांचीः झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी सुर्खियों में हैं. बाबूलाल के बीजेपी के पाले में जाने को लेकर चर्चा जोरों पर है, लेकिन सवाल ये है कि क्या प्रदीप यादव की सहमति के बिना बाबूलाल ऐसा कर पाएंगे?

बीजेपी-बाबूलाल के बीच प्रदीप यादव हैं रोड़ा
जब-जब बाबूलाल के बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ी है तब-तब प्रदीप यादव के कारण ही वो बाबूलाल की बीजेपी से दूरियां बढ़ जाती है. 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद जेवीएम के बीजेपी में विलय की पटकथा तैयार थी लेकिन प्रदीप यादव समेत एक और कद्दावर नेता के कारण ऐसा हो न सका. झारखंड राजनीतिक गलियारों में इस चर्चा आम है कि प्रदीप यादव की सहमति के बिना बाबूलाल कोई फैसला नहीं लेते हैं, जिससे बाबूलाल को लगने लगा था कि वे प्रदीप के साये से निकलना चाहते हैं, प्रदीप यादव के यौन शोषण के मामले में जेल जाने से ऐसा दिखने भी लगा, लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रदीप यादव को फिर से गोड्डा से प्रत्याशी बनाया. हालांकि चुनाव के दौरान भी तल्खी देखी गई, लेकिन दोनों के बीच अंदरखाने क्या चल रहा है ये कोई नहीं कह सकता है.

प्रदीप यादव में अटकी बाबूलाल की जान
कयासों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. कोई कह रहा खरमास के बाद बाबूलाल मरांडी भाजपा में जाएंगे तो कोई कह रहा कि झाविमो का ही विलय भाजपा में हो जाएगा. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है, भले ही बाबूलाल मरांडी दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क में हो लेकिन उनकी जान प्रदीप यादव में अटकी हुई है. माना जाता है कि 2006 में जब बाबूलाल मरांडी बीजेपी से अलग हुए थे तब साथ प्रदीप यादव उनके साथ थे. इन दोनों की 20 साल की दोस्ती है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी के होंगे बाबूलाल मरांडी! दोनों के पास नहीं है ऑप्शन

विलय के लिए चाहिए 2 तिहाई संख्या
अब जब बाबूलाल मरांडी जिनका भाजपा में जाना तय माना जा रहा है. उन्होंने इसकी तैयारी के तहत पहले ही संगठन को भंग कर दिया है. अब उनका निर्णय ही संगठन का निर्णय होगा. ऐसे में सांगठनिक स्तर पर पार्टी के विलय में परेशानी नहीं होगी. लेकिन इसका एक दूसरा पहलू भी है कि पार्टी के संपूर्ण विलय के लिए दो तिहाई संख्या चाहिए. उस लिहाज से 3 में से 2 विधायक का साथ होना जरूरी है. ऐसे में बंधु तिर्की ने साफ संकेत दिए हैं कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे. जिसके बाद प्रदीप यादव ने भी इशारों-इशारों में साफ कर दिया की वो बीजेपी के साथ नहीं होना चाहते.

दोनों के 'जीन' भाजपाई
वैसे इतना तो तय है कि बाबूलाल मरांडी हों या प्रदीप यादव, दोनों के जीन भाजपाई हैं. दोनों ने भाजपा से ही राजनीति की शुरुआत की है. लेकिन बाबूलाल के बिना प्रदीप रहेंगे, ऐसा मानना आसान नहीं है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details