रांचीः बजट सत्र के दौरान पहली बार ऐसा मौका होगा. जब एक ही नैया पर सवार रहने वाले बंधु, प्रदीप और बाबूलाल मरांडी सदन में आमने-सामने होंगे. बाबूलाल जहां बीजेपी की ओर से सत्ता पक्ष पर निशाना साधेंगे, तो वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
कल तक एक नैया पर सवार थे बंधु, प्रदीप और बाबूलाल, अब सदन में होंगे आमने-सामने - Pradeep Yadav and Babulal will be face to face
झारखंड में बजट सत्र के दौरान इस बार बंधु, प्रदीप और बाबूलाल सदन में आमने सामने होंगे. बाबूलाल जहां बीजेपी की ओर से सत्ता पक्ष पर निशाना साधेंगे, तो वहीं सत्ता में शामिल कांग्रेस की ओर से प्रदीप यादव और बंधु तिर्की अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
उन्होंने कहा कि पैसों का दुरुपयोग न हो इसके लिए उनका सुझाव होगा, क्योंकि जिस तरह से रांची के ड्रेनेज, सीवरेज और हरमू नदी के सुंदरीकरण में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं, लेकिन उसका उपयोग नहीं हुआ है. ऐसे पैसों का दुरुपयोग न हो और जनता के हित में इसका उपयोग हो सके. ऐसे सकारात्मक सहयोग सरकार की तरफ रहेगा.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति के झारखंड दौरे से पहले कारकेड रिहर्सल, अलर्ट पर रांची पुलिस
वहीं, विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि कई महत्वपूर्ण मुद्दे है. जिसमें छात्र बेरोजगारी, नियुक्ति संबंधी, नियुक्ति नियमावली, किसानों की समस्या, मनरेगा संबंधित मामले, जमीन से संबंधित और चिकित्सा संबंधित मामले महत्वपूर्ण है. उन तमाम मामलों को रखने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 1 महीने का सत्र चलेगा. ऐसे में कई अवसर मिलेंगे और समय आने पर विभागों के मामले को सही तरीके से जनता के हित में उठाया जाएगा.