झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश छह दिनों की ईडी रिमांड पर, छापेमारी में मिली थीं दो एके 47 राइफलें

पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश 6 दिनों की ईडी की रिमांड पर है. प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी. हालांकि अदालत ने सिर्फ छह दिनों के रिमांड की ही मंजूरी दी है.

prem prakash on ed remand for six days
prem prakash on ed remand for six days

By

Published : Aug 25, 2022, 10:09 PM IST

रांची:झारखंड में खनन घोटाला के जरिए मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किये गये प्रेम प्रकाश को ईडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. रांची की स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उसकी छह दिनों की ईडी रिमांड मंजूर की है (power broker prem prakash on ed remand for six days). एक दिन पहले ईडी ने प्रेम प्रकाश के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी की थी. इस दौरान उसके रांची के हरमू स्थित किराये के मकान से दो एके 47 राइफल और 60 कारतूस बरामद किये गये थे.

ये भी पढ़ें:चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के घर से ईडी को मिली एके 47, झारखंड पुलिस के हैं हथियार

प्रेम प्रकाश के घर बुधवार को देर रात तक चली छापामारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. गुरुवार को दोपहर बाद ईडी ने उसे अदालत में पेश किया और उसे 14 दिनों के लिए रिमांड पर देने की दरख्वास्त की. इसपर कोर्ट ने ईडी को 6 दिनों की रिमांड मंजूर की. रिमांड शुक्रवार से शुरू होगी. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. प्रेम प्रकाश झारखंड के सत्ता और ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में सबसे चर्चित पावर ब्रोकर के रूप में जाना जाता रहा है.

मनी लांड्रिंग मामले में प्रेम प्रकाश के खिलाफ ईडी ने कई सबूत जुटाए हैं. बीते मई महीने में जब झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल, उनके पति और अन्य के ठिकानों पर ईडी ने मनरेगा घोटाले की रकम की मनी लांड्रिंग के मामले में छापा मारा और इसके बाद माइन्स डिपार्टमेंट के कई अफसरों से पूछताछ हुई तो प्रेम प्रकाश सहित दो-तीन पावर ब्रोकर के कनेक्शंस भी सामने आये.

बीते 25 मई को भी उसके पांच ठिकानों पर छापामारी में कई दस्तावेज बरामद किये गये. इन छापों की भनक उसे पहले ही लग चुकी थी. इसलिए उसने अपने तमाम स्मार्टफोन नष्ट कर दिये थे. उस वक्त कई राउंड की पूछताछ के बाद ईडी ने उसे इस शर्त पर छोड़ दिया था, कि दोबारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर वह हाजिर होगा. बाद में ईडी ने मोबाइल कंपनियों से उसके कॉल डिटेल्स हासिल किये और कई डिजिटल साक्ष्य भी इकट्ठा किया, तब उसके और उसके करीबियों के 18 ठिकानों पर बुधवार को दूसरी बार छापेमारी की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details