रांची: कोरोना के कारण इस वर्ष पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी विभिन्न पर्व त्योहार फीका-फीका ही मनाया गया. वहीं, दीपों के पर्व दीपावली के दौरान भी लोगों के मन में कोरोना वायरस का डर जरूर है तो दूसरी और इस पर्व में खास भूमिका रखने वाले कुम्हार समाज के लोग इस त्योहार से कई उम्मीदें पाल रखे हैं, लेकिन क्या इस वर्ष उनकी आमदनी बढ़ेगी या फिर उन्हें आर्थिक तंगी की मार झेलनी पड़ेगी. यह एक बड़ा सवाल है. हालांकि, भारत और चीन के बीच तनाव के कारण चीन के आकर्षक इलेक्ट्रॉनिक दीये बाजार में कम है. इसे देखते हुए कुम्हारों को थोड़ी उम्मीद बढ़ी है.
दीपावली में भी कोरोना का खौफ
लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कहर ने आम आदमी की आदतों से लेकर पर्व त्योहार का स्वरूप बाजार की चाल सब कुछ बदल कर रख दिया है. इस बार बदलते माहौल में कुछ दिन पहले ही राजधानी रांची समेत झारखंड के लोग दुर्गोत्सव फीके तरीके से मनाया और अब कुछ दिन बाद ही दीपों का पर्व दीपोत्सव है. इसे लेकर भी लोगों के मन में असमंजस है. इस पर्व से सीधे जुड़े कुम्हारों को भी कई उम्मीदें हैं, लेकिन क्या दीपावली के मौके पर कुम्हार वर्ग के आंखों में चमक दिखेगी या फिर कोरोना महामारी का असर इस पर्व में भी देखने को मिलेगा. ये भय दीया और मिट्टी का बर्तन निर्माण में जुटे कुम्हार समाज के लोगों के मन में है.
दीपावली में दीपों का महत्व
दीपों के पर्व दीपावली के मौके पर दीयों का एक अलग ही महत्व है. मान्यता ऐसी है कि मिट्टी का दीपक जलाने से शौर्य और पराक्रम में वृद्धि होती है और परिवार में सुख समृद्धि आती है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण दीपोत्सव में भी ग्रहण दिख रहा है. राजधानी रांची के लोग कुछ दिन पहले ही फीके तरीके से दशहरा पर्व मनाया, लेकिन एक ऐसा वर्ग है जो दीपावली के मौके पर कई उम्मीदों के साथ दीयों का निर्माण करते हैं. कोरोना के कारण कई पर्व प्रभावित हुए हैं. अब दीपावली को लेकर भी लोगों के मन में एक डर है, लेकिन पर्व है मनाना है. इसे लेकर तैयारियां भी जोरों पर है. इस बार दीया और मिट्टी बर्तनों का बाजार सज कर तो तैयार है, लेकिन अब तक वह खरीदार नहीं मिले हैं जो प्रत्येक वर्ष मिला करते थे. कोरोना संक्रमण का असर हर क्षेत्र के कारोबार पर दिख रहा है. इससे कुम्हार वर्ग भी अछूते नहीं है. मिट्टी के दीये चाय के चुक्के, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों के व्यवसायी को भी कोरोना महामारी ने चपेट में लिया है.