झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड पुलिस में पोस्टिंग के इंतजार में अफसर, सैलरी पर भी मंडरा रहा संकट - झारखंड पुलिस में वेटिंग फॉर पोस्टिंग का खेल जारी

झारखंड पुलिस में एसपी से लेकर आईजी रैंक तक में कई पद खाली हैं. जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहने की वजह से इन अधिकारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है.

many posts vacant in jharkhand police
झारखंड पुलिस

By

Published : Mar 20, 2021, 1:32 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस में वेटिंग फॉर पोस्टिंग का खेल अभी भी जारी है. एक तरफ जहां पुलिस के कई विभागों में अधिकारियों की कमी की वजह से काम प्रभावित हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ दो आईपीएस अधिकारी और 35 डीएसपी वेटिंग फॉर पोस्टिंग की स्थिति में है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रहने की वजह से इन अधिकारियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है.

ये भी पढ़ें-1 घंटा 36 मिनट के भाषण में सीएम हेमंत सोरेन ने किसके बारे में क्या बोला? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

एसपी से लेकर आईजी तक के पद खाली
झारखंड पुलिस में एसपी से लेकर आईजी रैंक तक में कई पद खाली हैं. आईपीएस अधिकारियों की उपलब्धता के बाद भी पद खाली रहना सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहा है. वर्तमान में 2 आईपीएस अधिकारियों और 35 डीएसपी को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. केरल कैडर के आईपीएस अधिकारी रेशम रमेशन झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अंजनी अंजन से शादी कर झारखंड कैडर में आ चुकी हैं. झारखंड में योगदान देने के बाद से रेशमा रमेशन को पोस्टिंग नहीं दी गई है.

वैसे ही एसपी स्तर के अधिकारी निधि द्विवेदी भी मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद लंबे समय से पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत हैं. एक तरफ जहां दो आईपीएस अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग की स्थिति में हैं. वहीं दूसरी तरफ एसपी स्तर के अधिकारियों के अधिकांश पद एसीबी, सीआईडी, जैप और आईआरबी बटालियन में खाली हैं. लेकिन यहां अधिकारियों को पदस्थापित नहीं किया जा रहा है. एसपी रैंक के अधिकारियों की पर्याप्त संख्या होने के बावजूद पिछले एक साल से राज्य के दो बड़े शहर धनबाद और जमशेदपुर में ग्रामीण एसपी का पद प्रभार में चल रहा है.

35 डीएसपी कर रहे हैं पोस्टिंग का इंतजार
25 फरवरी को झारखंड सरकार ने डीएसपी स्तर के अधिकारियों की भारी संख्या में ट्रांसफर पोस्टिंग की थी. सरकार के आदेश के बाद 35 ऐसे अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं मिली जो अपने वर्तमान पदस्थापन से हटाए गए थे. सरकार के आदेश के मुताबिक सभी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का आदेश दिया गया था तब से अधिकारियों को पोस्टिंग नहीं मिल पाई है. वेटिंग फॉर पोस्टिंग होने के कारण अधिकारियों की सैलरी भी प्रभावित हो रही है.

राजधनी में ही कई डीएसपी के पद खाली
एक तरफ जहां 35 डीएसपी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में है. वहीं, राजधानी रांची में डीएसपी के कई महत्वपूर्ण पद खाली है. राजधानी रांची में कोतवाली, सीसीआर और खलारी में फिलहाल कोई डीएसपी नहीं है. इन सब का काम प्रभार में चल रहा है.

आईपीएस के कितने पद हैं खाली
सीआईडी में एसपी के चार पद खाली है. इसी तरह एंटी करप्शन ब्यूरो के सभी प्रमंडलीय एसपी का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा हुआ है. इसके अलावा आईआरबी के अधिकांश बटालियनों में भी प्रभार पर कमांडेंट और एसपी का काम लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details